#भक्ति भावनाएँ और ईश्वर आस्था 🙏🙏 संत रामपाल जी महाराज परमेश्वर की सच्ची सदभक्ति द्वारा मनुष्य को सच्चरित्रता, दयालुता, ईमानदारी, नैतिकता और आत्मिक पवित्रता के साथ भक्ति एवं निःस्वार्थ सेवा की ऐसी शिक्षा दे रहे हैं जो शास्त्र प्रमाणित है और जिन्हें अपनाने वाले शिष्य सच में पृथ्वी पर देवसदृश हैं ।धन्य हैं वे सभी जीवात्मा जो इस कालखंड में सदगुरू के समकालीन जीवधारी हैं और शिष्यत्व ग्रहण कर सदभक्ति में लीन हैं।
जन्म और मृत्युके दो पाटों के बीच फंसी जीवात्मा सुख दुख को कर्मफल और भाग्य मानकर झेलते हूए जीवन जीने को विवश है जिन्हें वे परम भक्ति और आत्मज्ञान प्रदान कर उनके परमोद्धार की राह दिखाते हैं।वे महापुरूष नहीं सतपुरूष हैं जो युगों युगों में कभी कभी अवतरित होते हैं। जितनी जल्दी जिसे समझ में आयेगी वो उतनी जल्दी अपना उद्धार करेंगे।