60 साल की गीता और 40 साल के निखिल की अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है। गीता की पहली शादी 28 साल बाद तलाक पर खत्म हुई थी, जिसके बाद उनकी मुलाकात निखिल से एक 'डॉग वैक्सीनेशन ड्राइव' के दौरान हुई। जानवरों के प्रति साझा लगाव ने दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार की नींव रखी।
समाज के तानों और 20 साल के उम्र के फासले के बावजूद निखिल ने गीता का साथ देने का फैसला किया। अंततः परिवारों की सहमति के बाद दोनों ने 11 दिसंबर 2020 को विवाह कर लिया। यह कहानी साबित करती है कि प्यार के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
कथावाचक पंडत भास्कराचार्य अपनी विवाहित प्रेमिका के साथ
कार में यौन संबंध बनाते हुए पकड़े गए।
जैसे ही आस पास के लोगों ने देखा तो कथावाचक की जमकर
पिटाई कर दी।और उसकी चोटी काट दी।
दरअसल, रायपुर निवासी अनिल गुप्ता की पत्नी का मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक भास्कराचार्य के साथ अवैध संबंध था,महिला का एक 18 साल का बेटा भी है।
पिटाई के दौरान महिला अपने प्रेमी को बचाने में जुटी रही। 'बेचारे पति'
ने बेबस होकर अपनी पत्नि को कथावाचक संग ही जीवन बिताने की अनुमति दी है।
#💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस
आज प्रातः काल पूज्य सरकार वृंदावन में पूज्य प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुँचे आदरणीय धीरेन्द्र शास्त्री जी उनका कुशलक्षेम पूछा और आध्यात्मिक चर्चा की…🦚🙏 #🙏गुरु महिमा😇
टीचर मनीषा हत्याकांड या आत्महत्या को दो महीने भी नहीं हुएं थे कि मनीषा केस की जांच में शामिल आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या कर ली और वाई पूरन कुमार के आत्महत्या करने से पहले उनके सिक्योरिटी गार्ड को रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार किया गया था और इस केस की जांच में एएसआई सतीश लाठर शामिल थे अब उन्होंने आत्महत्या कर ली, अब ये हो क्या रहा है क्या मनीषा केस में कोई बड़े मगरमच्छ शामिल हैं या मामला कुछ और ही है, ये तो निष्पक्ष जांच से ही सामने आ सकता है परन्तु जो भी हो रहा है वो सब ग़लत है। ऐसा मामला बहुत साल पहले चौधरी भजनलाल सरकार में भी हुआ था टीचर सुशीला कांड उस केस में भी जो_जो शामिल हो रहे थे वो भी आत्महत्या कर रहे थे और आज तक सुशीला कांड का सच सामने नहीं आया, #justice_manisha #ips_y_puran_kumar_suside_case #asi_Satish_lather_suside_case
#Asi_satish_lather_last_video #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस