एक स्त्री
अपने रजकणों से
9 माह तक
गर्भगृह में
सुरक्षित रख
सिंचित करती है
एक पुरूष के अस्तित्व को
इस बात से अनभिज्ञ कि
जिन पवित्र अंगों से
आविर्भाव कर
क्षुधा तृप्त कर रही है
उस पुरुष का, वह
उन्हीं अंगों की अभीप्सा लिए
कलंकित करेगा
उसके रक्त को
और लगायेगा
अमावस का टीका
चरित्र पे
एक स्त्री
के।।
❤️ प्रेम..
❤️🧡💙🤎💙🤎❤️💙🤎❤️🤎💙❤️🤎💙 #😞अकेलापन#💔ब्रेकअप दर्द😢#💝तेरा इंतज़ार#❤️Love You ज़िंदगी ❤️#💔हार्ट ब्रेक स्टेटस
प्रेम में पड़ी स्त्री शिशु बन जाती है
परिपक्व हो चुकी उस स्त्री में फिर से
जन्म लेती हैं नादानियाँ
और कठोरता के प्रतीक कहें जाने वाले पुरुष
प्रेमी के तौर पर सहेजते जातें हैं उनकी नादानियों को अपने दिल में।
❤️प्रेम..
💙🤎💛🧡♥️💙🤎🧡♥️💙🤎🧡♥️💙🤎 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️#💝तेरा इंतज़ार#💔हार्ट ब्रेक स्टेटस#💔ब्रेकअप दर्द😢#😞अकेलापन