#सतभक्ति_से_ऐसे_सुख_मिलते_है
परमेश्वर कबीर जी ने 600 वर्ष पूर्व इस धरातल पर प्रकट होकर लोगों को सतभक्ति प्रदान की थी जिससे उनके सर्व दुःख समाप्त हो गए थे। आज उन्हीं के अवतार संत रामपाल जी महाराज धरती पर मौजूद हैं। जिनसे उपदेश लेकर सतभक्ति करने से मानसिक, शारिरिक, दैविक सर्व कष्ट समाप्त हो रहें हैं।
सुनते आए हैं कि परमात्मा अंधों को आँख, कोढ़ी को काया, बाँझन को पुत्र और निर्धन व्यक्ति को धन देता है। वर्तमान समय में यह सर्व सुख संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई सतभक्ति करने से लोगों को मिल रहे हैं जोकि स्वयं पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी के अवतार हैं। कबीर साहेब जी ने भी कहा है -
मम संत मुझे जान, मेरा ही स्वरूपं।