फॉलो करें
M P SINGH
@3672347005
3,096
पोस्ट
1,109
फॉलोअर्स
M P SINGH
407 ने देखा
7 घंटे पहले
राज्यं देहि श्रियं देहि बलं देहि सुरेश्वरि। कीर्तिं देहि धनं देहि यशो मह्यं च देहि वै। कामं देहि मतिं देहि भोगान् देहि हरिप्रिये। ज्ञानं देहि च धर्मं च सर्वसौभाग्यमीप्सितम्। मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसे।आपको ईप्सित सौभाग्य मिले। शुभ रात्रि। #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
426 ने देखा
7 घंटे पहले
मिलना बिछड़ना तो प्रीत की रीत है पर बिछड़ के भी एक रहना एक सुरीली सी संगीत है आपस में भूले बिसरे सुना कर बना लेते एक मधुर सी गीत है दुख सुख बांटना भी तो प्रीत की एक नई रीत है करते वो मिशाल कायम बना देते वो मोती के सीप हैं नई सीख है,साथ है तो रीत और नहीं तो प्रीत ही प्रीत है #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
5.7K ने देखा
7 घंटे पहले
सुनो ,, सुनो ना.... तुम्हारा पहली बार मिलना , कुछ ऐसा था जैसे मन की ऊसर भूमि में कविता का बीज मिला हो !! यूं अंकुरित हुई थी , कुछ पंक्तियां कि जैसे.... बरसों के पतझड़ बाद पेड़ों पर कोंपले लौटी हों !! 💙💚💛🩷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
457 ने देखा
12 घंटे पहले
साथ मिलकर,उंगलियों से,दूर गंगा के किनारे। रेत पर फिर से लिखें हम,वो वचन सारे हमारे। ओस से भीगे तृणों पर, मन के आंचल को बिछाकर, बांध लें इक छोर में फिर, आस के झिलमिल सितारे ! जो गगन के देवता हैं, मानकर साक्षी उन्हें हम, अंजुरी में जल भरें , चाँद को उसमें उतारें ! हाथ में ले हाथ हम तुम, फिर कहें इक दूसरे से, सुख तुम्हारा-सुख हमारा, दुख तुम्हारा-दुख हमारा ! साथ मिलकर फिर सहेजें, फिर लिखें अपनी कहानी ! जो समय के ताप से कुम्हला गई हैं मन की कलियां, सींचकर स्नेह से हम, आज फिर उनको खिलाएं। 💙💚💛🩷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
441 ने देखा
12 घंटे पहले
याद तुम्हारी जब-जब आई, पीड़ा का विस्तार हुआ है। हृद कोमल के मृदु भावों का, आँसू से श्रृंगार हुआ है । एक तुम्हारे लिए सभी व्रत, निर्जल रह-रह उपवास रखा। दो से एक किसी दिन होंगे, उस ईश्वर पर विश्वास रखा। मन्नत माँगी, पुष्प चढ़ाया पर कुछ ना स्वीकार हुआ है। प्रेम अधूरा रह जाता है, हो जाती है मांग सिंदूरी। हार सभी वादे जाते हैं, और जीत जाती मजबूरी। चाहा खुशियों का संबल पर, पीड़ा पर अधिकार हुआ है। 💙💚💛🩷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
516 ने देखा
13 घंटे पहले
अभयं यस्य भूतेभ्य:सर्वेषामभयं यत :। स वै परिणतप्रज्ञ:प्रख्यातो मनुजोत्तम:। महाभारत। जिसे समस्त प्राणियों से निर्भयता प्राप्त हो गयी है तथा जिससे समस्त प्राणियों का भय दूर हो गया हो,वह परिपक्व बुद्धि वाला और मनुष्यों में सर्वश्रेष्ठ कहा गया है। #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
488 ने देखा
17 घंटे पहले
पांचवा दिन मां"स्कंदमाता" को समर्पित🌹 शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🌸जय माता दी 🌸🌸जय माता रानी 🌸 🌻समस्त सनातनियों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🌻 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
558 ने देखा
18 घंटे पहले
समय किसी को रोकता नहीं,परंतु जो समय के प्रवाह को समझ लेता है वही जीवन का सही मूल्य जान पाता है। *आज का दिन आपको यह बोध कराए कि भीड़ से नहीं,बल्कि अपने सत्य और कर्म से ही व्यक्ति की पहचान होती है।* *ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः* 🙏🚩 🪷🪷 *शुभ प्रभात वंदन* 🪷🪷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
See other profiles for amazing content