फॉलो करें
M P SINGH
@3672347005
4,816
पोस्ट
1,885
फॉलोअर्स
M P SINGH
537 ने देखा
प्रेम वह नहीं जो हर समय साथ रहने की माँग करे,प्रेम वह है जो दूरी में भी सम्मान और विश्वास बनाए रखे जहाँ अधिकार कम और समझ अधिक हो,वहीं प्रेम लंबी उम्र पाता है। ‼️🙏🦚 *जय श्रीराधेकृष्ण* 🦚🙏‼️ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
476 ने देखा
हमारी हर सोच जीवन की धरती में बोया गया वह बीज है जो दिशा और दशा तय करती है,सोच दो प्रकार की होती है "सकारात्मक" और "नकारात्मक",आज दुनियाँ में जो कुछ सुंदर और महान दिखता है वह सकारात्मक सोच का ही परिणाम है। ‼️🙏🦚 *जय श्रीकृष्ण* 🦚🙏‼️ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
643 ने देखा
आपके कितने भी मित्र क्यों न हों किन्तु सर्वगुण सम्पन्न विद्वान व्यक्ति को भी अपना मित्र अवश्य बनाना चाहिये,जैसे समुद्र को अथाह जलराशि के होते हुए भी ज्वार उत्पन्न करने के लिये चन्द्रमा की आवश्यकता पड़ती है। 🪷🪷 *जय सियाराम* 🪷🪷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
506 ने देखा
*संसार सुंदर चीजों को बचाने की कोशिशों में लगा रहता है,इसी बीच कम सुंदर चीजें अकेली पड़कर मजबूत हो जाती हैं,यही प्रकृति का न्याय है।* 🪷🪷 *हर हर महादेव* 🪷🪷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
5.9K ने देखा
*शनिकृपया जीवनं स्थिरं न्यायमयं च,*   *संयमः धैर्यं विवेकश्च नित्यं वर्धते।* *यं शनैश्वरं सच्चे हृदय से स्मरते,*   *सः क्लेशं त्यक्त्वा धर्ममार्गं लभते।।* शनिदेव की कृपा से जीवन में अनुशासन,धैर्य और न्याय का वास होता है,जहाँ शनिदेव की दृष्टि शुभ होती है,वहाँ कष्ट नहीं केवल कर्मों का उचित फल मिलता है। *जय शनिदेव महाराज* 🙏🙏      #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
487 ने देखा
बीच में बैठीं भानु-दुलारी चहुँ ओर सखियाँ हैं प्यारी जैसे चंदा के संग चमके तारों की टोली कोउ सँवारे केश कोई इत्र लगावें कोउ प्रेम सौ मीठे गीत सुनावें कोउ रिझावे श्यामा जू को सखी ललिता जू मान सिखावें विशाखा अपनी वाणी सौ रसामृत बरसावें चम्पकलता दिव्य पकवान बनावें प्यारी जू को भोग लगावें सखी चित्रा प्रियप्रीतम कौ अति सुंदर चित्र बनावें तुंगविद्या संगीत की ज्ञाता वीणा सुमधुर बजावें इन्दुलेखा करें नीति की बातें सबको प्रेम करनो सिखावें रंगदेवी चंदन को लेप करें देह को महकावें और सुदेवी जल सेवा कर शीतल सुख पहुंचात इन अष्ट सखियों की स्वामिनी राधा और राधा के वश में हैं श्याम अष्टसखी के मण्डल में ही नित सजते हैं चारों धाम सखियों संग निकुंज मैं श्री राधे नित रास रचात देख छटा अद्भुत उनकी देवों की आंखें हैं थक जाती बिना सखी की कृपा मिले ना मिलता कृष्ण का प्रेम सखी इन सखियों की सेवा का ही फल 'राधा-कृष्ण' का नाम है राधे राधे ❣️ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
556 ने देखा
जानकि त्वां नमस्यामि सर्वपापप्रणाशिनीम् । दारिद्र्यरणसंहर्त्रीं भक्तानामिष्टदायिनीम् विदेहराजतनयां राघवानन्दकारिणीम् । भूमेर्दुहितरं विद्यां नमामि प्रकृतिं शिवाम् श्री रामप्रिया जानकी आपका अभीष्ट सिद्ध करें।आपका मनोरथ पूर्ण हो । शुभ प्रभात ,मंगल कामना , #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
M P SINGH
3.5K ने देखा
*"योग: कर्मसु कौशलम्"* *कर्मों में कुशलता ही योग है।* ​यदि कोई व्यक्ति बिना योग्यता के किसी जिम्मेदारी वाले पद पर बैठता है तो वह अपने 'स्वधर्म' का पालन नहीं कर पाएगा,इससे न केवल उस व्यक्ति का पतन होता है बल्कि पूरे समाज की व्यवस्था बिगड़ती है। *धृतराष्ट्र ने योग्यता को नकार कर पुत्र मोह में अयोग्यता का वरण किया और सर्वनाश को प्राप्त हुआ,योग्यता फिर से श्रेष्ठता को प्राप्त हुई,अतः काल चक्र की चिंता को त्याग कर कर्म ही करना चाहिए।* *जय श्रीकृष्ण* 🪷🪷🙏🙏 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
See other profiles for amazing content