साल 2022 में अफ्रीका के इन बुजुर्ग ने ऐसा काम किया जिसने हमे सोचने पर मजबूर कर दिया, उम्र के उस मुक़ाम पर, जब लोग आराम और सुकून की तलाश करते हैं, इस बुजुर्ग ने अपनी तमाम जमा पूंजी, यहाँ तक कि घर बार तक बेच डाला, सिर्फ़ इसलिए कि ज़िंदगी में एक बार अल्लाह के घर, काबा शरीफ़ की ज़ियारत कर सकें।
जब वो हरम शरीफ़ पहुँचे तो उनकी आँखें अश्कों से भरी हुई थीं, वो रो-रो कर दुआएँ मांग रहे थे और एक ही बात दोहरा रहे थे, "ऐ मेरे रब, मेरी आरज़ू थी कि मरने से पहले तेरा घर देख लूं, तूने मेरी दुआ सुन ली।"
ये नज़ारा देखने वालों की आँखें भी नम कर गया। सुबहान अल्लाह ऐसी मोहब्बत, ऐसा ईमान, और ऐसी कुर्बानी शायद ही देखने को मिले।
#💓 मोहब्बत दिल से #❤ गुड मॉर्निंग शायरी👍 #💞दिल की धड़कन #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #☝ मेरे विचार