बासी सब्जी से बनता है बड़े-बड़े शेफ का मनपसंद पराठा, मिलेगा हेल्दी और शानदार स्वाद, बचा हुआ खाना यूं आएगा काम
अक्सर रात के खाने में बनी सब्जी अगर बच जाए, तो समझ नहीं आता कि उसका क्या किया जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बड़े-बड़े शेफ, जैसे विकास खन्ना, बासी सब्जी का इस्तेमाल एक लजीज नाश्ता बनाने के लिए करते हैं। शेफ विकास खन्ना को बची हुई आलू-मेथी की सब्जी से बने पराठे बेहद पसंद हैं, जिन्हें आप भी बनाकर स्वाद चख सकते हैं।