#👩🍳 किचन हैक्स टिप्स 🔪 #पेट पूजाSoya chaap,😋😋
बाजार से सोया चाप लाना भूल जाएंगे जब यह साफ सुथरी और हेल्दी मसालेदार चौक आप घर पर आसानी से बना पाएंगे क्योंकि मैंने देखा है बाजार से जो चौक लेकर आते हैं वह थोड़ी सी किरकिरी होती है यानी कि उसमें कहीं कहीं-कहीं मिट्टी का टेस्ट मुंह में आता है तो मैंने सोचा क्यों ना इसे घर पर ही बनाया जाए और आपके साथ रेसिपी शेर की जाए बनाने में ज्यादा सामान भी नहीं लगता तो चलिए देखते हैं इसे कैसे बनाते हैं इसको बनाने के लिएमैंने
1. 150 ग्राम सोयाबीन को गर्म पानी में उबालकर मिक्सी में पीस लिया है
2. दो बड़े चम्मच मैदा और एक बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर कॉर्न फ्लोर
3. स्वाद के अनुसार नमक और लाल मिर्च थोड़ा सा गरम मसाला थोड़ी सी हल्दी और आधा छोटा चम्मच किचन किंग मसाला कसूरी मेथी इसके स्वाद को दोगुना कर देगा थोड़ा सा तेल मिक्स करके इसका आता बनाएं
4. मेरे पास स्टिक नहीं थी तो मैं चम्मच का इस्तेमाल किया है ऐसा आप भी कर सकते हैं बस गर्म पानी में से 10 से 12 मिनट तक उबालना है और उसके बाद ठंडे पानी में 10 से 15 मिनट के लिए डाल देना है इसकी मैं रेसिपी कैसे बनाई वह आपको अगले वीडियो में दिखाऊंगी क्योंकि अभी वीडियो थोड़ा बड़ा हो गया था तो आप भी आज ही से ट्राई कीजिए क्योंकि बच्चे सोया चौक खाना बहुत पसंद करते हैं
#soyachaap #chaap #foodie #food #foodblogger #foodporn #malaichaap #indianfood #foodphotography #streetfood #foodstagram #soya #foodgasm #northindianfood #instafood #yummy #delicious #foodiesofinstagram #delhi #tandoori #tasty #delhistreetfood #tandoorichaap #delhifoodie #chaaptikka #delhifood #streetfoodindia #delhifoodblogger #paneertikka #foodlover