सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥
अपने भक्तों को सिद्धियो और सच्चे ज्ञान से संपन्न करने वाली सर्वसिद्धियां की दाता 'माँ सिद्धिदात्री' जी के पावन चरणों में कोटि-कोटि वंदन🙏
भगवान शिव जी ने इनकी कृपा से ही इन सिद्धियों को प्राप्त किया एवं माँ के अनुकम्पा से ही भगवान शिव जी का आधा शरीर देवी का हुआ, इसी कारण वे लोक में 'अर्द्धनारीश्वर' नाम से प्रसिद्ध हुए।
शारदीय नवरात्रि के नवम् दिन माँ सिद्धिदात्री से प्रार्थना है कि उनकी कृपा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। अपनी करुणामयी व ममतामयी दृष्टि से सदैव हर घर-आंगन धन-धान्य से परिपूर्ण हो, सुख, समृद्धि, आनंद का दीप सर्वदा देदीप्यमान रहे, सबका मंगल व कल्याण हो।
🚩 जय माता दी, जय माँ सिद्धिदात्री 🚩
#Navratri #MaaSiddhidatri
#JaiMataDi #9Devi #ShaktiPuja #ShardiyaNavratri #NavratriUtsav #MaaDurga #NavratriDay9 #नवरात्रि #Navratri2025 #JaiMaaDurga #Shardiyanavratri2025 #माँ_सिद्धिदात्री #MaaDurgaBlessings #जय_माता_दी #शारदीय_नवरात्री
#🙏जय माता दी📿 #😍नवरात्री स्पेशल लुक #🙏महानवमी 🪔 #🙏देवी सिद्धिदात्री⭐ #🙏शुभ नवरात्रि💐