#💐लता मंगेशकर जी जयंती🪔 'भारत रत्न' से सम्मानित 'सुर साम्राज्ञी'
लता मंगेशकर
(28 सितंबर 1929 - 6 फ़रवरी 2022)
जयंती पर सादर नमन
बतौर अभिनेत्री 'पहिली मंगलागौर' उनकी पहली फिल्म थी। 'बड़ी माँ' फिल्म में नूरजहाँ के साथ अभिनय किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में 1942 में मराठी फिल्म "किट्टी हसाल" से की थी।
'आपकी सेवा' फिल्म में गाए गीतों से खूब चर्चित हुईं।
उनका गाया "आयेगा आने वाला" (फिल्म महल, 1949) सुपरहिट हुआ और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उन्होंने 30,000 से अधिक गीत 36 से अधिक भारतीय और विदेशी भाषाओं में गाए, जिनमें हिंदी, मराठी और बंगाली प्रमुख हैं।
भजन, शास्त्रीय, ग़ज़ल, देशभक्ति, रोमांटिक और हर भाव के गीतों को अपनी सुरीली और भावनात्मक आवाज़ से अमर बना दिया।