बचपन से नीतीश कुमार के फैन रहा। अब दिल सम्राट पर भी आ रहा है । हमारे मुख्यमंत्री ने अपना कलेजा निकाल कर गह विभाग सम्राट चौधरी को दिया है। कुशवाहा समाज के लोगों ने नीतीश कुमार का साथ हर परिस्थिति में दिया है। उसका कर्ज उतार नहीं सकते नीतीश। बस प्यार के बदले ऐसे ही प्यार लुटा सकते हैं। हमारे मुख्यमंत्री आज भी फिट है। और बिहार की जनता नीतीश और सम्राट की जोड़ी को पसन्द करती है। #🏹जनता दल यूनाइटेड ✔️#🏹नीतीश कुमार🏹#📰 बिहार अपडेट#🌷भाजपा 🟠#🤩पॉजिटिव स्टोरी✌