कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन करती है जिन्होंने मरने से पहले ‘हे राम’ कहा था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस पर धर्म विरोधी होने का आरोप लगाना सरासर गलत है. उन्होंने कहा, ‘‘वे हमें हिंदू धर्म विरोधी बता कर हमारी आलोचना करते हैं. हम महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन करते हैं, जिन्होंने मरने से पहले ‘हे राम’ कहा था.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ‘हिंदू धर्म की चैंपियन’ होने का दावा करती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में सरकारी गौशालाओं की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है.
#📢17 मई के अपडेट🎤