फॉलो करें
Ajeet Kushwaha
@ajeet_kushwaha
3,142
पोस्ट
5,846
फॉलोअर्स
Ajeet Kushwaha
884 ने देखा
4 महीने पहले
पीला या भूरा हो रहें एलोवेरा के पौधे को धूप वाली जगह से हटाकर छायादार जगह पर रख दें और हफ्ते में सिर्फ 1-2 बार ही पानी डालें, कुछ ही दिनों में एलोवेरा का पौधा फिर से हरा-भरा और चमकदार दिखने लगेगा। #aloevera #plantcaretips #gardeningtips #💚नेचर लवर🌿 #🌼 मेरा बगीचा 🌸 #🎄हरे पेड़ #🌼फूलों के पौधे🌱 #🏞️ प्रकृति की सुंदरता
Ajeet Kushwaha
607 ने देखा
4 महीने पहले
ऐसे अनेक पेड़ हैं, जो हमारे कारण आज दुर्लभ हो गए है। क्या आप इस #फल को पहचानते है...? #लभेर_का_फल। #लसोढ़ा उर्फ #गुंदे - मुंह मे जाने के बाद बेहद ही स्वादिष्ट मीठा पर इतना चिपचीपा होता कि पुरा फेवीकोल ही मान लें मतलब मुंह मे जबडे चिपकने को हो जाते है इसे खाने के बाद पानी पी लें तो डिहाईड्रेसन और लू नही लगती,हम लोग इस फल से बचपन में हम लोग कापी - किताबें चिपकाया करते थे। इसे हमारे इधर इस फल को लसोढ़ा भी कहा जाता है, यह इस माह (जून)के अंत तक खूब पक चुका होगा,क्योंकि कुछ फल इस प्रकार के होते है की उसके पकने के एक सप्ताह के अंदर मानसूनी वर्षा हो जाए तभी उसकी गुठली में अंकुरण होता है,जिनमें नीम,जामुन,महुआ,प्रमुख है पर लगता है कि लभेर भी संभवतः इसी प्रकार का होगा क्योंकि इनके फल जून अंत तक पकते है,लभेर का फल पकने पर पीला आकर्षक होता है जिसे दूर से देख चिड़िया खींची चली आती है,वह इसे गुठली गुदा समेत पूरा फल निगल जाती है तथा फिर कहीं दूर जाकर बीट कर इसके बीज को फ़ैलाने का काम करती है,वैसे फलों से आकर्षित दो चार फल मनुष्य भी खा लेते है पर गूदा लिरबिरा ,स्वाद रहित होने के कारण यह मनुष्य के भोजन में शामिल नहीं है हां अचार जरूर बनाया जा सकता है किन्तु इन दिनों फलों के राजा आम की बाहुलता के कारण इसे भला कौन पूछे ? यू भी गांव के आस पास मेड़ों बगीचों में विरल ही कहीं जमने के कारण यह पौधा रेयर ही पाया जाता है। लसोड़े के पेड़ बहुत बड़े होते हैं इसके पत्ते चिकने होते हैं। दक्षिण, गुजरात और राजपूताना में लोग पान की जगह लसोड़े का उपयोग कर लेते हैं। लसोड़ा में पान की तरह ही स्वाद होता है। इसके पेड़ की तीन से चार जातियां होती है पर मुख्य दो हैं जिन्हें लमेड़ा और लसोड़ा कहते हैं। छोटे और बड़े लसोडे़ के नाम से भी यह काफी प्रसिद्ध है। लसोड़ा की लकड़ी बड़ी चिकनी और मजबूत होती है। इमारती काम के लिए इसके तख्ते बनाये जाते हैं और बन्दूक के कुन्दे में भी इसका प्रयोग होता है। इसके साथ ही अन्य कई उपयोगी वस्तुएं बनायी जाती हैं। कोई भी पुरुष अपनी खूबसूरती को चेहरे से नहीं अपनी आकर्षक शरीर से दर्शाता है. लेकिन आज कल के खानपान के कारण ही कई लोग बहुत ही ज्यादा दुबले और कमजोर होते है। कई लोग शरीर को ताकतवर और मजबूत बनाने के लिए रोजाना मीट का सेवन करते है. लेकिन उसमे मौजूद ज्यादा मात्रा में तेल मसाले सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने रहें हैं जो बहुत ही शक्तिवर्धक माना जाता है, यह मांस से भी 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता हैं। इसका सेवन करते है शरीर में ताकत आ जाती है,इस फल का नाम लसोड़ा है, इसे आम भाषा में भारतीय चेरी भी कहा जाता है, इसका सेवन शरीर के लिए बहुत ही उत्तम और ताकत से भरपूर होता है,आयुर्वेद में लसोड़ा ताकतवर फल माना गया है,आप महीने भर में ही इसको लगातार खाकर शरीर में पहलवानों जैसी ताकत का अनुभव करेंगे। लसोड़ा में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और फास्फोरस होता हैं जो हड्डियों को मजबूत बनता है और शरीर को ताकत प्रदान करता हैं. इस फल को खाने से शरीर में ताकत आती है और शरीर को कई अन्य बीमारियों से राहत मिलती है. इस फल को खाने से आपके शरीर में नई ऊर्जा पैदा होती है जो आपके मस्तिष्क को भी तेज करती है. लसोड़ा का सेवन करने से शरीर में खून की कमी दूर होती हैं। दाद के उपचार में लसोड़ा के फायदे : लसोड़ा के बीजों की मज्जा को पीसकर दाद पर लगाने से दाद मिट जाता है. फोड़े-फुंसियां के उपचार में लसोड़ा के फायदे : लसोड़े के पत्तों की पोटली बनाकर फुंसियों पर बांधने से फुंसिया जल्दी ही ठीक हो जाती हैं। गले के रोग उपचार में लसोड़ा के फायदे : लिसोड़े की छाल के काढ़े से कुल्ला करने से गले के सारे रोग ठीक हो जाते हैं. हैजा के उपचार में लसोड़ा के फायदे : लसोडे़ की छाल को चने की छाल में पीसकर हैजा के रोगी को पिलाने से हैजा रोग में लाभ होता है। दांतों का दर्द दूर करने में लसोड़ा के फायदे : लसोड़े की छाल का काढ़ा बनाकर उस काढ़े से कुल्ला करने से दांतों का दर्द दूर होता है। लसोड़े का अचार यह दाद, खाज, खुजली जैसी स्किन समस्याओं से काफी हद तक राहत दिला सकता है. लसोड़े के अचार के सेवन से ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें एंटी-कैंसर और एंटी-एलर्जिक प्रॉपर्टी भी पाई जाती हैं। अचार, इन लोगों को नहीं खाना चाहिए-- जिन लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याएं हैं, जैसे गैस, अपच, पेट दर्द, और सीने में जलन दिल की समस्या है,हाई ब्लड प्रेशर ,अर्थराइटिस या जोड़ों से जुड़ी समस्याएं हैं ,ऑस्टियोपोरोसिस है। लसोड़े के अचार में सोडियम की मात्रा ज़्यादा होती है, जिससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. अचार में मौजूद सोडियम, शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को रोकता है. इससे हड्डियां कमज़ोर होती हैं और दर्द होने लगता है। #💚नेचर लवर🌿 #🏞️ प्रकृति की सुंदरता #🌼 मेरा बगीचा 🌸 #🌼फूलों के पौधे🌱 #🎄हरे पेड़
Ajeet Kushwaha
618 ने देखा
4 महीने पहले
नर्सरी से नया पौधा लाने के कुछ ही दिनों में वह पौधा मुरझाने लगता हैं या धीरे-धीरे सूखकर मर जाता हैं। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से कारण होते हैं जिससे पौधे सूखकर मर जाते हैं। 🔷️ नर्सरी से पौधे लाने बाद सूखने के कुछ सामान्य कारण:-- ✅ ️पर्यावरण में परिवर्तन : नर्सरी से घर लाने पर पौधे को एक नए वातावरण में समायोजित होना पड़ता हैं। तापमान, प्रकाश और नमी के स्तर में बदलाव के कारण पौधा तनाव में आ सकता हैं और सूख सकता हैं। ✅️ अनुचित रोपाई : नर्सरी के पौधे आमतौर पर प्लास्टिक बैग या छोटे गमलों में लगे होते हैं। जब आप पौधे को बड़े गमले या जमीन में लगाते हैं, तो जड़ें टूट सकती हैं या क्षतिग्रस्त हो सकती हैं, जिससे पौधा सूख सकता हैं। ✅️ पौधा लाने के तुरंत बाद ट्रांसप्लांट करना : पौधे को तुरंत गमले में लगाने की बजाय, उसे कुछ दिनों के लिए अपने घर में अन्य पौधों के साथ रहने दें, ताकि वह नए वातावरण में समायोजित हो सके। ✅️ जरूरत से ज्यादा पानी देना : नया पौधा खरीदकर लगाने के बाद कुछ लोगों को यह लगता हैं कि जिनता ज्यादा पानी देंगे, पौधा उतना जल्दी बड़ा होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं। जरूरत से ज्यादा पानी पौधों को नुकसान पहुंचा सकता हैं और पौधा सूख भी सकता हैं। ✅️ कीटों-फंगस का संक्रमण : पौधों को कीट और रोग भी प्रभावित कर सकते हैं, जिससे वे कमजोर हो सकते हैं और सूख सकते हैं। ✅️ मिट्टी का खराब होना : गलत मिट्टी का उपयोग करने से भी पौधे को नुकसान हो सकता हैं। मिट्टी में उचित जल निकासी और पोषक तत्वों का होना आवश्यक हैं। ✅️ तेज धूप में न रखें : पौधे को नये गमले में लगाने के बाद 7-8 दिन तक अर्द्धछायादार जगह पर रखें, क्योंकि तेज धूप से पौधा तनाव में आ सकता हैं, जिसके कारण पौधा सूख सकता हैं। ✅️ गलत समय पर पौधा लगना : भीषण गर्मी या अत्याधिक ठंड के मौसम में नये पौधे लगाने पर भी सूखने लगते हैं, इसलिए पौधों को लगाने के लिए सही मौसम का होना बेहद आवश्यक हैं। ✅️ गमले में जल-निकासी छेद न होना : अक्सर नये गार्डनर एक आम गलती करते हैं, जब भी नया पौधा गमले में लगाते हैं, तो गमले में जल निकासी छेद नहीं बनाते हैं, जिसके कारण पानी नीचे जमा होकर जड़ें सड़ा देता हैं और कुछ दिन में पौधा सूखकर मर जाता हैं। ✅️ अपर्याप्त प्रकाश : कुछ पौधों को अधिक धूप की आवश्यकता होती हैं, जबकि कुछ को कम धूप की। सुनिश्चित करें आप अपने पौधे को सही मात्रा में धूप दे रहें हैं या नही। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक करके इस पेज को फॉलो जरूर करें, धन्यवाद #plantcare #gardeningtips #plantcaretips #gardening #nursery #🎄हरे पेड़ #🌼फूलों के पौधे🌱 #🌼 मेरा बगीचा 🌸 #🏞️ प्रकृति की सुंदरता #💚नेचर लवर🌿
Ajeet Kushwaha
560 ने देखा
5 महीने पहले
प्रकृति ने हमे बहुत नायाब तोहफे दिए हैं ये बात अलग हैं कि हम सब उनसे अनभिज्ञ हैं...... हमारे आसपास बहुत से पेड़ और पौधे होते हैं जिनमे से कुछ फायदेमन्द तो कुछ नुकशान दायक होते हैं यूँ तो प्रकृति की सृष्टि में कुछ भी बेकार नहीं.... सब के अपने फायदे नुकशान हैं..... आजकल मेरे घर के आसपास दुद्धी खूब उग रही हैं और सच मानो ये एक आयुर्वेदिक पौधा हैं जो जमीन पर फैल जाती हैं.... दुद्धी दो तरह की होती है एक बड़ी और दूसरी छोटी...... छोटी दुद्धी अक्सर आपको घरों में लगे गमलों में दिख जायेगे.... जिसकी पत्तियाँ बैंगनी रंग की होती हैं और छोटी छोटी पत्तियाँ होती हैं जबकि बड़ी दुद्धी भी ऐसे ही रंग की पर थोड़ी बड़ी पत्तियाँ जैसे झाड़ी वाले बेर की पत्तियाँ होती हैं उसी के आकार की होती हैं और पत्तियों पर फूल रूपी गुच्छे होते हैं....... जैसे कान में टॉप्स पहन रखे हो...... बचपन में छोटी दुद्धी से हाथों पर मेहंदी के डिजाइन बनाते थे जब दुद्धी की डंडी तोड़ते हैं तो उससे दूध निकलता हैं उसी से डिजाइन बनाते थे..... ❤️ दुद्धी के आयुर्वेदिक फायदे भी बहुत हैं..... कहते हैं जब बच्चों के पेट में कीड़े हो तो इसकी पत्तियों को सुखा कर पाउडर बना कर काढ़ा पिलाने से पेट के कीड़े मर ज़ाते हैं..... शुगर के मरीजों को भी इसके पत्तों के पाउडर के सेवन से बहुत फायदे होते हैं....... ये बालों को शाईनी और ग्रोथ में बहुत कारगर होता हैं.... दुद्धी को तोड़कर अच्छे से साफ़ करके जिससे दूध साफ़ हो जाए और इसका पेस्ट बनाकर सर पर मास्क लगाकर बीस मिनिट बाद धों लो.... ये बालों को झड़ने से भी रोकता हैं ❤️ अगर दुद्धी को लेकर आपका भी कोई अनुभव हो तो अवश्य साँझा कीजिए 🙏❤️ #photography #naturelovers #forestlife #medicalplant #💚नेचर लवर🌿 #🌼 मेरा बगीचा 🌸 #विदेशी पक्षी🦜 #🏞️ प्रकृति की सुंदरता #🌼फूलों के पौधे🌱 https://www.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02hiPRYK1MJw3cwG1x7RztLBVuHT45pCRAvtkbMMTobTF3dumqqGvT4tFKMctsRV4kl&id=100005132898001&post_id=100005132898001_pfbid02hiPRYK1MJw3cwG1x7RztLBVuHT45pCRAvtkbMMTobTF3dumqqGvT4tFKMctsRV4kl&sfnsn=wiwspmo
See other profiles for amazing content