#🪙सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव🥈 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🗞️26 सितंबर के अपडेट 🔴 बता दें कि देश के अधिकांश शहरों की बुलियन मार्केट में सोने का दाम 800 रुपये कम हुआ है। दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, नोएडा, गाजियबाद जैसे नार्थ इंडिया के शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,14 ,5 00 रुपये के पास कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत 1,39,900 रुपये प्रति केजी है। तो ऐसे में चलिए जानें आज 26 सितंबर 2025 को क्या है सोने-चांदी का ताजा भाव। एक्सपर्ट का मानना है कि भविष्य में चांदी की कीमत और अधिक बढ़ सकती है। वहीं सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।