फॉलो करें
aleena siddiqi
@aleena0542
2,076
पोस्ट
78,499
फॉलोअर्स
aleena siddiqi
22.9K ने देखा
#🫨सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड🏅🥈 हाजिर बाजार के साथ एमसीएक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोने का 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.54 प्रतिशत बढ़कर 1,58,440 रुपए हो गया है। चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 8.54 प्रतिशत बढ़कर 3,63,299 रुपए हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में बिकवाली देखी जा रही है। सोने का दाम 0.15 प्रतिशत कम होकर 5,114 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 3.17 प्रतिशत कम होकर 111 डॉलर प्रति औंस हो गया है। जानकारों ने कहा कि सोने और चांदी में तेजी का रुझान जारी है। इसकी वजह अमेरिकी टेरिफ के कारण वैश्विक अस्थिरता का बढ़ना है, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ गई है। इसके अलावा मांग आपूर्ति से ज्यादा होने के कारण चांदी की कीमतों में सोने की अपेक्षा तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हाल के वर्षों में सोलर पैनल, ईवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में चांदी का उपयोग बढ़ने के कारण, सिल्वर की इंडस्ट्रियल मांग में तेज इजाफा देखने को मिला है।
aleena siddiqi
8.8K ने देखा
#🗞️ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े से निष्कासित🗞️ ममता कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा? पूर्व अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में स्पष्ट किया कि उनका इस्तीफा 27 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा और यह निर्णय उन्होंने पूरी स्वेच्छा और सही मानसिक स्थिति में लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका कोई मतभेद डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी या अखाड़े के किसी सदस्य से नहीं है और सभी के प्रति उनका सम्मान और आभार है.
aleena siddiqi
5.8K ने देखा
#❄️झमाझम बारिश, ओले-बर्फबारी, देखें हालात⛈️ मंगलवार को हरियाणा के 10 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. अंबाला, करनाल, पानीपत, रोहतक, भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, नारनौल, यमुनानगर और झज्जर शामिल हैं. रोहतक, भिवानी, हिसार और यमुनानगर में तो इतनी ओलावृष्टि हुई की बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. ओलावृष्टि से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से हरियाणा के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जींद में दिन भर हुई बारिश: जींद में दिनभर आकाश में बादल छाए रहे. पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को जींद का अधिकतम तापमान 17 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में आद्रता 92 प्रतिशत तथा हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आकाश में बादल रहने की उम्मीद है. इसके अलावा बूंदाबांदी की अलर्ट है.
aleena siddiqi
1.3K ने देखा
#🎒नोएडा के कई स्कूलों को बम की धमकी 💣 सूचना मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त ला एंड ऑर्डर अपने साथ बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वाड, अग्निशमन कर्मी व ज्यादा संख्या में पुलिसकर्मी लेकर स्कूल पहुंच गए। जांच दस्ते ने स्कूलों में एक-एक परिसर की जांच की लेकिन, काेई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। साइबर एवं आईटी टीम ई-मेल की जांच कर रही है।
aleena siddiqi
1.8K ने देखा
#🤯MP: उज्जैन में फिर भड़की हिंसा उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सोहेल ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है, जिनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. छठे आरोपी की तलाश जारी है. सोहेल ठाकुर फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में है, उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है
aleena siddiqi
2.1K ने देखा
#😮अरावली खनन...ब्लास्टिंग से घरों में दरारें🏠 ललावंडी गांव के पश्चिम की ओर अरावली की पहाड़ियों में करीब 12 खदानें और दो एसटीपी प्लांट संचालित हैं. वर्ष 2009 में इन खदानों का आवंटन किया गया था. उस समय गांव और पहाड़ियों के बीच पर्याप्त दूरी थी, लेकिन लगातार और गहराई तक हो रही खुदाई ने पहाड़ों को लगभग खत्म कर दिया है. अब हालात यह हैं कि गांव और खदानों के बीच महज 60 मीटर का फासला रह गया है. पहाड़ी की चौड़ाई घटकर एक पतली दीवार जैसी दिखाई देती है, जिससे ब्लास्टिंग का सीधा असर गांव पर पड़ रहा है.
aleena siddiqi
40.1K ने देखा
#📰1 जनवरी से बदल जाएंगे ये बड़े नियम📢 2026 से राशन कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया और आसान की जा रही है. अब राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू हो चुकी है. इससे खासकर ग्रामीण इलाकों और किसानों को राहत मिलेगी. लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और घर बैठे आवेदन कर सकेंगे. नए साल में किसानों से जुड़े कई अहम नियम लागू होंगे. यूपी समेत कई राज्यों में किसान आईडी जरूरी कर दी गई है. अगर किसान आईडी नहीं होगी तो पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त रुक सकती है. फसल बीमा योजना (PMFBY) में बड़ा बदलाव होगा. खरीफ 2026 से जंगली जानवरों द्वारा फसल को हुए नुकसान को भी बीमा कवर में शामिल किया जाएगा. नुकसान होने पर 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट करना जरूरी होगा. 2026 में बैंकिंग और इनकम टैक्स से जुड़े कई नियम बदल सकते हैं. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म में बदलाव किया जा सकता है. अब ज्यादा डेटा आधारित जानकारी देनी पड़ सकती है. क्रेडिट स्कोर अपडेट नियम, अप्रैल 2026 से क्रेडिट स्कोर सिर्फ 7 दिनों में अपडेट हो जाएगा, जबकि पहले इसमें 15 दिन लगते थे. SBI और अन्य बैंकों ने लोन की ब्याज दरों और एफडी रेट्स में बदलाव किया है, जिसका असर 2026 में दिखेगा. 2026 से कई राज्यों में सरकारी स्कूलों में टैब के जरिए डिजिटल हाजिरी दर्ज की जाएगी. इससे शिक्षकों की उपस्थिति पर बेहतर निगरानी होगी और सिस्टम ज्यादा पारदर्शी बनेगा. 5. सोशल मीडिया से जुड़े नियम - सोशल मीडिया को लेकर भी सख्ती बढ़ रही है. ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जैसे देशों की तरह अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं. आने वाले समय में भारत में भी इससे जुड़े नियम देखने को मिल सकते हैं. 6. LPG गैस सिलेंडर की कीमतें - हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है. दिसंबर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटाए गए थे. 1 जनवरी 2026 से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती की उम्मीद है, जिससे आम परिवारों को राहत मिल सकती है. 7. 8वां वेतन आयोग - केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है. उम्मीद है कि 8 वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी. अगर घोषणा में देरी होती है, तब भी कर्मचारियों को पिछली तारीख से फायदा (एरियर) मिल सकता है. फिटमेंट फैक्टर बदलने से बेसिक सैलरी और पेंशन में अच्छी बढ़ोतरी संभव है. 8. CNG और PNG के दाम होंगे कम - 1 जनवरी 2026 से केंद्र सरकार द्वारा टैक्स व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. जोन सिस्टम में बदलाव के कारण CNG और PNG की कीमतें कम हो सकती हैं. इससे वाहन चलाने वालों और घरेलू गैस इस्तेमाल करने वालों को राहत मिलेगी.. 9. रियल एस्टेट में निवेश होगा आसान - 1 जनवरी 2026 से REITs (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) को म्यूचुअल फंड द्वारा इक्विटी के रूप में माना जाएगा. इससे रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश बढ़ने की उम्मीद है. छोटे निवेशकों को भी फायदा मिलेगा. 10. पैन कार्ड–आधार लिंक जरूरी - 1 जनवरी 2026 तक अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है. बैंक लेनदेन, इनकम टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय कामों में दिक्कत आ सकती है.
See other profiles for amazing content