स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच बसा ब्लैटन गांव बुधवार को भयंकर प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया। दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड की लोएत्सचेंटल घाटी में स्थित इस गांव पर आल्प्स से एक विशाल ग्लेशियर की चट्टान टूटकर गिरी, जिससे हजारों टन बर्फ, मिट्टी और पत्थर का मलबा गांव की ओर बह आया। स्थानीय प्रशासन ने संभावित भूस्खलन के खतरे को देखते हुए पहले ही गांव को खाली करा लिया था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई, लेकिन गांव का 90 फीसदी हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया।
#🗞️30 मई के अपडेट 🔴