फॉलो करें
Aman
@aman__23
9,352
पोस्ट
69,238
फॉलोअर्स
Aman
5.5K ने देखा
4 महीने पहले
झारखंड के बोकारो से एक अत्यंत दुखद और शर्मनाक घटना सामने आई है। बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना से पहले महिला को जबरन शराब पिलाई गई, जिसके बाद उसे हैवानियत का शिकार बनाया गया। #🗞️31 मई के अपडेट 🔴
Aman
6.5K ने देखा
4 महीने पहले
31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से प्रदेश की जनता को कई सौगातें दी हैं। पूरी राजधानी सिंदूर के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है। पीएम मोदी ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कई घोषणाएं कीं। पीएम मोदी ने अहिल्याबाई होल्कर के सम्मान में डाक टिकट और 300 रुपये का सिक्का जारी किया। उन्होंने दतिया- सतना एयरपोर्ट को हरी झंडी दिखाई और 1271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के लिए 483 करोड़ रुपये दिए। यह कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में हुआ। इस दौरान प्रदेश से आईं लाखों महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। #🗞️31 मई के अपडेट 🔴
Aman
20K ने देखा
4 महीने पहले
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हो गया. केदारनाथ धाम जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के पास हुआ. बताया जा रहा है कि मैक्स पर अचानक से पत्थर गिरा. इस हादसे में ड्राइवर समेत एक यात्री की मौत हो गई, जबकि अन्य चार यात्री घायल हो गए.जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 30 मई को देर शाम रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से करीब तीस किमी दूर काकड़ागाड़ में अचानक पहाड़ी से यात्रियों के मैक्स वाहन पर पत्थर गिरा. हादसे के समय वाहन में चालक समेत छह यात्री सवार थे. #🗞️31 मई के अपडेट 🔴
Aman
5.6K ने देखा
4 महीने पहले
नाइजीरिया के नाइजर राज्य में भीषण बाढ़ का कहर है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बाढ़ के कारण राज्य में भयंकर तबाही मची है. घर, बाजार, सड़क और चौक चौराहे पानी में डूब चुके हैं. घरों के अंदर तक पानी भर गया है. आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाढ़ के कारण अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौत का आंकड़ा 115 को भी पार कर रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाइजर राज्य के मोक्वा शहर में बाढ़ के कारण 111 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कई घर पानी के कारण बर्बाद हो गए हैं. #🗞️31 मई के अपडेट 🔴
Aman
7.2K ने देखा
4 महीने पहले
स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच बसा ब्लैटन गांव बुधवार को भयंकर प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया। दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड की लोएत्सचेंटल घाटी में स्थित इस गांव पर आल्प्स से एक विशाल ग्लेशियर की चट्टान टूटकर गिरी, जिससे हजारों टन बर्फ, मिट्टी और पत्थर का मलबा गांव की ओर बह आया। स्थानीय प्रशासन ने संभावित भूस्खलन के खतरे को देखते हुए पहले ही गांव को खाली करा लिया था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई, लेकिन गांव का 90 फीसदी हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। #🗞️30 मई के अपडेट 🔴
Aman
3.1K ने देखा
4 महीने पहले
पाकिस्तान में शुक्रवार को भूकंप के झटकों ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई. यह झटका शुक्रवार तड़के 01:37 बजे (भारतीय समयानुसार) महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के 32.57° उत्तरी अक्षांश और 69.82° पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई 180 किलोमीटर थी.न #🗞️30 मई के अपडेट 🔴
Aman
3.3K ने देखा
4 महीने पहले
जौनपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंस और प्राइवेट वाहन से घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बारे में जौनपुर के एसपी डॉ. कौस्‍तुभ ने बताया, पुलिस के पास साढ़े नौ बजे दुर्घटना की सूचना आई। इसमें बताया गया कि एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर उलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से बस को सीधा करवाया। बस के यात्रियों में से 15 घायल हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। #🗞️30 मई के अपडेट 🔴
See other profiles for amazing content