फॉलो करा
raj
@aurang
2,601
पोस्ट
8,050
फॉलोअर्स
raj
649 जणांनी पाहिले
13 दिवसांपूर्वी
तुम हमें छोड़कर चली गई, लेकिन मैं आज भी तेरा ही हूँ, और हमेशा तेरा ही रहूँगा। तूने रुख मोड़ लिया, तेरी दुनिया से मैंने अपनी जगह खो दी। पर मेरे दिल से तेरा नाम कभी नहीं मिटा, ना तेरे लिए धड़कनें रुक पाईं। तू कहीं भी हो, किसी के भी साथ हो, मेरी मोहब्बत आज भी वैसी ही है। मैंने तुझे सिर्फ़ चाहा नहीं, तुझे अपनी रूह का हिस्सा बना लिया है। इसलिए चाहे तू मुझे छोड़ भी गई, मगर मैं तुझे छोड़ नहीं पाया… ना कभी छोड़ पाऊँगा। क्योंकि मैं तेरे बिना भी, बस तेरा ही रहूँगा। ❤️ #प्रेमरंग
See other profiles for amazing content