माँ 'सखी' संग भक्तों को नवरात्री के पाँचवें दिन माँ अपने `पाँचवें स्वरुप स्कंदमाता` की कथा सुना रही है:-
पाँचवें दिन पूजित माँ स्कंदमाता, ममता और करुणा से भरी जगत जननी। गोद में कार्तिकेय, हाथों में कमल, सिंह पर आरूढ़, देती हैं बल । भक्त करे जो सच्चे मन से प्रार्थना, सुख-समृद्धि और संतान-सुख का करतीं वरदान ।
```"स्कंदमाता की छवि – कमल पर विराजमान, सिंह पर आरूढ़, पुत्र कार्तिकेय को गोद में धारण किए हुए। नवरात्रि के पाँचवें दिन पूजित स्कंदमाता भक्तों को संतान-सुख, ज्ञान और मोक्ष का आशीर्वाद देती हैं।"```
#🙏जय माता दी📿 #🙏नवरात्रि Status🙏 #🙏शुभ नवरात्रि💐 #🙏देवी स्कंदमाता 🪔