फॉलो करें
𝙳𝚒𝚗𝚊𝚗𝚊𝚝𝚑 Sitaram 𝚅𝚒𝚜𝚑𝚠𝚊𝚔𝚊𝚛𝚖𝚊
@dina51
25,403
पोस्ट
24,244
फॉलोअर्स
𝙳𝚒𝚗𝚊𝚗𝚊𝚝𝚑 Sitaram 𝚅𝚒𝚜𝚑𝚠𝚊𝚔𝚊𝚛𝚖𝚊
1 ने देखा
33 मिनट पहले
माँ 'सखी' संग भक्तों को नवरात्री के पाँचवें दिन माँ अपने `पाँचवें स्वरुप स्कंदमाता` की कथा सुना रही है:- पाँचवें दिन पूजित माँ स्कंदमाता, ममता और करुणा से भरी जगत जननी। गोद में कार्तिकेय, हाथों में कमल, सिंह पर आरूढ़, देती हैं बल । भक्त करे जो सच्चे मन से प्रार्थना, सुख-समृद्धि और संतान-सुख का करतीं वरदान । ```"स्कंदमाता की छवि – कमल पर विराजमान, सिंह पर आरूढ़, पुत्र कार्तिकेय को गोद में धारण किए हुए। नवरात्रि के पाँचवें दिन पूजित स्कंदमाता भक्तों को संतान-सुख, ज्ञान और मोक्ष का आशीर्वाद देती हैं।"``` #🙏जय माता दी📿 #🙏नवरात्रि Status🙏 #🙏शुभ नवरात्रि💐 #🙏देवी स्कंदमाता 🪔
𝙳𝚒𝚗𝚊𝚗𝚊𝚝𝚑 Sitaram 𝚅𝚒𝚜𝚑𝚠𝚊𝚔𝚊𝚛𝚖𝚊
501 ने देखा
4 घंटे पहले
#🤑मोदी: महिलाओं के खाते में आए 10000 रु.💸 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लॉन्च कर दिया है. 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10000 रुपए भेजे गए हैं. इस पहल के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्व-रोजगार व आजीविका के अवसरों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.
See other profiles for amazing content