फॉलो करें
सनातनी भारत
@fntgm9284
2,055
पोस्ट
15,352
फॉलोअर्स
सनातनी भारत
776 ने देखा
8 दिन पहले
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरा होने का आधिकारिक ऐलान हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे। यह ध्वज 42 फुट ऊंचे ध्वजदंड पर स्थापित होगा। ध्वज की लहर 21 फुट की होगी, जबकि ध्वज का वह हिस्सा जो ध्वजदंड पर लिपटा रहेगा, उसकी लंबाई 7 फुट होगी। इस ऐतिहासिक ध्वजारोहण के साथ मंदिर निर्माण का कार्य औपचारिक रूप से पूर्ण माना जाएगा। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🔴राजनीति ट्रेंड्स #👌 छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया #👍 मोदी फैन क्लब #🟠भाजपा
सनातनी भारत
997 ने देखा
15 दिन पहले
⚡ मुंबई में हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ने सबको हिला दिया है! 2000 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पुलिस ने धर-दबोचा। सवाल ये है कि आखिर इतने लोग मुंबई तक पहुंचे कैसे? क्या ये सिर्फ अवैध घुसपैठ है या इसके पीछे कोई सुनियोजित साज़िश? ⚡ देश की आर्थिक राजधानी को असुरक्षित बनाने की ये साजिश कितनी गहरी है, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि हजारों की तादाद में घुसपैठिए यहां रह रहे थे। अब वक्त आ गया है कि सरकार और एजेंसियां न सिर्फ घुसपैठियों पर बल्कि उन्हें शरण देने वाले गद्दारों पर भी शिकंजा कसें। क्योंकि ये सिर्फ अवैध प्रवेश नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा और संप्रभुता पर सीधा हमला है। #🟠भाजपा #👍 मोदी फैन क्लब #🔴राजनीति ट्रेंड्स #👌 छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
सनातनी भारत
788 ने देखा
15 दिन पहले
10 दिन, ₹3520000000, 36 मशीन... ट्रक से भरकर ले गए पैसा, भारत की सबसे बड़ी रेड, IT वालों के भी उड़े होश। देश की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड ओडिशा में पड़ी थी. इस रेड में शराब निर्माण कंपनी, बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के कई विभागों पर छापेमारी की गई. इस रेड की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान स्कैनिंग व्हील वाली मशीन लगाई थी ताकि जमीन के नीचे दबे कीमती सामानों का पता लगाया जा सके. छापेमारी के बाद बरामद किए गए पैसों को ट्रकों में लादकर कड़ी सुरक्षा के बीच विभाग के दफ्तर में जमा कर दिया. 10 दिन की मशक्कत के बाद इस छापेमारी में 352 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे.अब तक का सबसे बड़ी रेड जिसके बाद अगस्त में केंद्र सरकार ने इस छापेमारी का नेतृत्व करने वाले आयकर विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया, जिनमें प्रमुख आयकर जांच निदेशक एसके झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह शामिल थे. यह छापेमारी न केवल आयकर विभाग की सफलता का प्रतीक बनी, बल्कि इससे यह भी साबित हुआ कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. जॉन डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड (जेडीपीएल) के मालिक पॉल पी. जॉन हैं, जिन्होंने 1996 में इस कंपनी की स्थापना की थी। वे कंपनी के अध्यक्ष (Chairman) हैं और "पॉल जॉन सिंगल माल्ट व्हिस्की" ब्रांड के पीछे का चेहरा हैं #👌 छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया #👍 मोदी फैन क्लब #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🔴राजनीति ट्रेंड्स #🟠भाजपा
सनातनी भारत
1.2K ने देखा
15 दिन पहले
*यह पत्र भीमराव रामजी आम्बेडकर ने,* *गाँधी हत्याकाँड की सूचना मिलने पर अपनी पत्नी सबिता आम्बेडकर को लिखा था ।* *जिसमें उन्होंने काँग्रेस और गाँधी के विषय में अपने विचार प्रकट किये थे।* *वो विचार आज भी पुस्तक* *"हे राम" में प्रासंगिक हैं।* 🌸🌸 #🟠भाजपा #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #👍 मोदी फैन क्लब #🔴राजनीति ट्रेंड्स #👌 छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया
सनातनी भारत
720 ने देखा
15 दिन पहले
इटली ने जिहादियों को दिया तगड़ा झटका 🚩💪 अब कोई नयी मस्जिद नहीं बनेगी... नई मस्जिद पॉलिसी के तहत मस्जिद में इमाम कौन होगा - यह इटली सरकार डिसाइड करेगी और तकरीरें भी इटालियन भाषा में होंगी। जिससे मुस्लिम क्या बोल रहें है आम जनता को पता चल सके। इटली की प्रधानमंत्री जाॅर्जिया मेलोनी ने कुछ नयी घोषणा की है , जिसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि वह मिनिमम वेज पॉलिसी खत्म करने जा रही है । उनका कहना है कि इटालियन लोग टैक्स भर रहे हैं और यह बांग्लादेशी लीबियाई सीरियाई मिनिमम वेज पॉलिसी के तहत मौज कर रहे हैं । उसके अलावा जो सब्सिडी प्रति बच्चों पर 700 यूरो इटली गवर्नमेंट देती थी , वह भी यह बंद करने का ऐलान कर रही हैं । इनका कहना है कि इटली कोई बच्चे पालने वाला देश नहीं है कि आप एक के बाद एक 10-12 बच्चे पैदा करते रहें और इटालियन के टैक्स के पैसे से आपको प्रति बच्चा 700 यूरो हम गुजारा भत्ता देते रहें । इसके साथ ही वे बेरोजगारी भत्ता भी बंद करने जा रही हैं । #👌 छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🟠भाजपा #👍 मोदी फैन क्लब #🔴राजनीति ट्रेंड्स
सनातनी भारत
676 ने देखा
15 दिन पहले
*4 अक्टूबर से चेक सिर्फ घंटों में होगा क्लियर* पहले बैंक में चेक जमाकर कर के पैसे आने में 2 दिन तक का इंतजार करना पड़ता है तो अब आपको इतना इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नया नियम लागू किया है जिसमें चेक बैंक में जमा करते ही उसकी स्कैन कॉपी सीधे क्लियरिंग हाउस और फिर पेमेंट करने वाले बैंक को भेज दी जाएगी. वहां बैंक को तय समय के अंदर चेक को पास या रिजेक्ट करना होगा.इससे क्लियरिंग का समय 2 दिन से घटकर सिर्फ कुछ घंटे का हो जाएगा. आज यानी 4 अक्टूबर 2025 से चेक क्लियरिंग सिस्टम बदल जाएगा #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #👌 छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📈 बिजनेस अपडेट #📖बैंकिंग की तैयारी
See other profiles for amazing content