फैसल मुजावर ने प्रभाग नंबर 4 से चुनाव लड़ने के एनसीपी (एसपी )पार्टी कार्यालय मे फॉर्म दाखल किया।
________________
फैसल मुजावर ने प्रभाग नंबर 4 से चुनाव लड़ने के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट से आज अपने समर्थकों के साथ टिकिट मिलने के लिए पार्टी का फार्म नगर निगम चुनाव के लिए आज पार्टी के औरंगाबाद हड़को कार्यालय में दाखिल किया। इस समय फैसल मुजावर ने बताया कि पिछले २ सालो से पार्टी में पार्टी के मां प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी के राज राजा पुरकर साहब के मार्गदर्शन में रात दिन पार्टी का प्रचार प्रसार किया और पैठन जिला में ओबीसी के शिव शाहू , फूले अंबेडकरांची वारी इस प्रोग्राम में पार्टी ने प्रवक्ता पद पर जिम्मेदारी निभाई,और उसी तरहा विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक की भी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई जिसके चलते पार्टी से टिकिट मांगने का हक है ,इसलिए पार्टी ने हमारे काम को देखकर नगर निगम चुनाव मे प्रभाग नंबर ४ से टिकिट की पार्टी से ख्वाइश की है।
नगर परिषद और नगर पंचायत समिति के बाद, यह संभावना है कि जिला परिषद, पंचायत समिति और फिर नगर निगम चुनावों की घोषणा की जाएगी। सभी राजनीतिक दलों ने इसके लिए कमर कस ली है। (औरंगाबाद) नगर निगम चुनाव के लिए राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार पार्टी की ओर से हडको स्थित राष्ट्रवादी भवन में 17 नवंबर से इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। पडेगांव, अंसार कॉलोनी. मिटमिटा , चांदमारी, मस्जिद परिसर रावरासपुरा, प्रिय दर्शनी कॉलोनी, एम एस बी, भावसिंगपुरा , तारंगन, शिवपुरी के अलावा कई कॉलोनी का इस प्रभाग मैं शमिल है , इस प्रभाग के नागरिकों की हर समस्या को लेकर फैसल मुजावर ने पिछले कई वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। सभी जाति और धर्म के लोग उनके साथ हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि अगर पार्टी उन्हें मौका देती है, तो वह इस वार्ड से जरूर जीतेंगे और प्रभाग नंबर ४ मे एसपी पार्टी का झंडा लहराएंगे ऐसा भरोसा फैसल ने जताया है।
इस समय राष्ट्रवादी ओबीसी विभाग के मराठवाड़ा अध्यक्ष जीतेंद्र अटक, छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम विभाग के उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख बालासाहेब अगाडे, एसपी के पार्टी जिला बूथ समिति अध्यक्ष मोहम्मद हबीब शेख उर्फ मुन्नाभाई, रामदास लोहकरे, विनोद खामगांवकर, अयूब खान, शेख इरफान, सैयद एजाज, मुकीमुद्दीन सिद्दीकी, बासेत देशमुख, हरिभाऊ कांबले, विजय केदार, कडुबा शिंदे इनके साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
#news