#🫨बड़ा हादसा: 42 भारतीय जिंदा जले🗞️ मक्का से मदीना जा रही बस का एक्सीडेंट, हैदराबाद के 42 उमरा यात्रियों की मौत
सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हैदराबाद के कम से कम 42 उमरा तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस और डीजल टैंकर की भीषण टक्कर के बाद हुआ
#saudiarabia #makkah #madinah #accident
IMAGE: AI