#🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #👌 अच्छी सोच👍 #👫 हमारी ज़िन्दगी #✍️ जीवन में बदलाव #🙏सुविचार📿
हादसे ने छीना परिवार का सहारा | SA News Chhattisgarh
रायपुर | 23-09-2025: अत्यंत गरीबी में जी रहे कृष्णा सागरवंशी जी का जनवरी 2025 में एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया और रॉड डाली गई। यह घटना है रायपुर के एक छोटे से गांव कुटेना के निवासी कृष्णा सागरवंशी जी की जिनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। एक एक्सीडेंट के बाद जिस माता पिता को सहारा बनना चाहिये था उसी ने अपने बेटे को ऐसे हालात में घर से निकाल दिया। एक्सीडेंट के बाद इलाज में सारी जमापूंजी खत्म हो गई।
घर से बेघर होने के बाद वे ससुराल में एक छोटे से कमरे में रहते हैं। पत्नी खिलेश्वरी सागरवंशी (उम्र 28 वर्ष) के कंधों में ही घर की जिम्मेदारी है। जिनकी मासिक आय ₹1000 है और उन्हें ₹1000 महतारी वंदन योजना से मिलती है। यह आय परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है। उनके पास न जमीन, न पशुधन, न राशन कार्ड है और वे कच्चे चूल्हे पर खाना बनाते हैं। ऐसे बिगड़े हालत मे यह परिवार जीवन काटने को मजबूर थे।
जब इसकी खबर अन्नदाता संत रामपाल जी महाराज के पास पहुंची तो उन्होंने अन्नपूर्णा मुहिम सेवा के तहत परिवार के लिए जीवन यापन की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई जिसमें महीने भर की राशन सामग्री, कपड़े, बच्चों की शिक्षा के लिए किताबें, कॉपियां और जूते शामिल थे। साथ ही यह आश्वासन दिया गया है कि परिवार के सशक्त होने तक संत रामपाल जी महाराज अपने बच्चों की तरह उपरोक्त परिवार की सहायता करते रहेंगे। लाभार्थी परिवार ने कहा कि परमात्मा ने उनकी पुकार सुनी इसके लिए वह अत्यंत आभारी है, ग्रामीणों ने कहा कि हमने ऐसे कई संत देखे हैं जो हमेशा लेने आते हैं लेकिन पहला संत देखा जो जरूरतमंद लोगों को दान दे रहे हैं।
संत रामपाल जी महाराज ने ठानी है, हर गरीब की भूख मिटानी है।
#SANewsChhattisgarh #SANewsChannel #Chhattisgarh #SANewsCG #AnnapurnaMuhim #SantRampalJiMaharaj #Seva #Humanity #HelpPoor #SocialService #FoodForAll