#🔴 क्राइम अपडेट गोगुंदा से बड़ी खबर : कोटड़ा के डिंगावरी में भीषण सड़क हादसा
आज बुधवार क़रीब दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार कोटड़ा थाना क्षेत्र के डिंगावरी गांव के पास ससरेसा घाटे में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ब्रेक फेल होने से ओवरलोड सवारियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कोटड़ा पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत कोटड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कोटड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि जीप बिलवन से सवारियां लेकर कोटड़ा की ओर आ रही थी।