जनपद सिद्धार्थनगर में आयोजित सिद्धार्थ नगर महोत्सव का आयोजन दिनांक 28.01.2026 से 01.02.2026 तक किया जा रहा है।
जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से सादर अनुरोध है कि महोत्सव में सहभागिता कर सांस्कृतिक, सामाजिक एवं विकासात्मक गतिविधियों का आनंद लें।
जनपदवासियों से अपेक्षा है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस महोत्सव को सफल बनाएं।
#siddharthnagarmahotsav2026
#💃Dance हीरो 🕺 #💃 गर्ल्स डांस #💃वायरल डांस स्टेप🔥 #💃🏻क्लासिकल डांस🙏 #💏कपल डांस💃