*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें..*
*23 - जनवरी - शुक्रवार*
*!! बसंत पंचमी !!*
👇
===============================
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले पीएम केरल के तिरुवनंतपुरम में चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद तमिलनाडु के मदुरंथकम (चेंगलपट्टू) में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे
*2* अमेरिकी टैरिफ तनाव के बीच PM ने लूला दा सिल्वा से बात की, जल्द भारत आएंगे ब्राजील के राष्ट्रपति
*3* जम्मू में सेना की गाड़ी 400-फीट गहरी खाई में गिरी, 10 जवानों की जान गई, 11 घायल; सड़क पर बर्फ के चलते फिसली गाड़ी
*4* 'हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया', पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी सहित अन्य ने सड़क हादसे में जवानों की मौत पर जताया दुख
*5* झारखंड में एक करोड़ का इनामी अनल समेत 16 ढेर, अमित शाह बोले- नक्सलवाद अब अंतिम चरण में
*6* सुरक्षा बलों की तरफ से की गई इस कार्रवाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी उपलब्धि बताई। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। दशकों से देश के कई हिस्सों में भय और हिंसा फैलाने वाला नक्सलवाद अब अंतिम दौर में है।
*7* राहुल ने सिर पर गमछा बांधा, कंधे पर कुदाल रखी, मनरेगा बचाओ सम्मेलन में बोले- VB-GRAM-G जुमला है, गरीबों के हक पर हमला है
*8* जी-राम-जी पर राहुल गांधी के बयान से भड़की BJP, लोकसभा नेता विपक्ष को बताया राम विरोधी
*9* सरकार ने बताए जनगणना में पूछे जाने वाले 33 सवाल, मकान, परिवार, वाहन जैसी जानकारी देनी होगी; दो फेज में पूरी होगी प्रोसेस
*10* SIR पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट बोला- प्रक्रिया पारदर्शी हो, चुनाव आयोग मनमानी नहीं कर सकता; EC बोला- हमें गाली देकर इलेक्शन जीतना फैशन बना
*11* भारत में प्रदूषण से हर साल 17 लाख मौतें, ₹30 लाख करोड़ का नुकसान, हार्वर्ड प्रोफेसर बोलीं- ये टैरिफ से बड़ा खतरा, फिर भी ध्यान नहीं
*12* बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए पूछा कि क्या राज्य में कानून का राज है? कोर्ट ने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री इतने लाचार हैं कि वह एक ऐसे मंत्री के खिलाफ कुछ नहीं कह सकते, जिसका बेटा आपराधिक मामले में नाम आने के बाद से फरार है।
*13* अदालत शिवसेना मंत्री भारत गोगावले के बेटे विकास गोगावले की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जस्टिस माधव जामदार ने तीखी टिप्पणी में कहा कि मंत्रियों के बच्चे अपराध करते हैं और खुलेआम घूमते हैं लेकिन पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पाती। बता दें कि विकास को महाड नगर परिषद चुनाव के दौरान प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प से जुड़े मामले में आरोपी बनाया गया है
*14* कर्नाटक राज्यपाल ने विधानसभा में अभिभाषण की 3 लाइन पढ़ीं, सदन छोड़कर निकले, मनरेगा के जिक्र पर आपत्ति; CM सिद्धारमैया बोले- गवर्नर केंद्र की कठपुतली
*15* आज तय होगा, कब खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, बसंत पंचमी पर टिहरी नरेश करेंगे घोषणा; नंदा राजजात पर भी होगा फैसला
*16* इस बार आसमान से बरसेगी आग, देश में इस बार मानसून को लेकर चिंताजनक संकेत सामने आ रहे हैं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार जून के मध्य या उसके बाद प्रशांत महासागर में अलनीनो सक्रिय हो सकता है, जिसका सीधा असर भारत में मानसूनी वर्षा पर पड़ने की संभावना है, अल-नीनो की स्थिति बनने पर आमतौर पर देश में बारिश कम होती है,और गर्मी बढ़ जाती है
*17* आज हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान के आसार; दिल्ली में भी बरसात का अलर्ट
*18* बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर, बोर्ड बोला- भारत में नहीं खेलेंगे; ICC ने कल कहा था- इंडिया में ही खेलना होगा
*19* भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 शृंखला का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। मुकाबला शाम सात बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ मुकाबले में उतरेगी
*20* दावोस में ट्रंप- जेलेंस्की के बीच एक घंटे तक हुई बातचीत; ट्रंप बोले- बहुत हुआ, अब युद्ध खत्म होना चाहिए।
=============================== #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट