उत्तराखंड के चमोली में बादल फटे, कई घर बहे; 10 लोग लापता
उत्तराखंड में बादल फटने की घटना जारी है। गुरुवार तड़के चमोली जिले के कई गांवों में बादल फटने से बाढ़ आई है, जिससे कई घर मलबे में बह गए हैं। जानकारी के मुताबिक, तड़के ढाई बजे नंदा नगर के फाली कुंतरी, सैंती कुतरी गांव, भैंसवाड़ा और धुर्मा गांव में बादल फटा है। अभी 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इन गांवों में कई मकान मलबे में बह गए हैं। जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।