🇮🇳नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे , त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम्महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे , पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते॥🇮🇳
🇮🇳" हे वात्सल्यमयी मातृभूमि , तुम्हें सदा प्रणाम | इस मातृभूमि ने हमें अपने बच्चों की तरह स्नेह औऱ ममता दी हैं | इस हिन्दू भूमि पर मैं सुखपूर्वक बड़ी हुईं हूँ , यह भूमि महा - मंगलमय औऱ पुण्यभूमि हैं | इस भूमि की रक्षा क़े लिए मैं यह नश्वर शरीर मातृभूमि को अर्पण करते हुए इस भूमि को बार - बार प्रणाम करती हूँ | "🇮🇳
🇮🇳|| सभी भारत देशवासियों 77 वाँ गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ||🇮🇳
#🙏 वृंदावन धाम #🌺राधा कृष्ण💞 #🌸 जय श्री कृष्ण😇 #🌸 बोलो राधे राधे #😊कृष्ण कथाएं