फॉलो करें
🦋⃟≛⃝ HAPPY𝄟✮⃝
@officialvardat999
6
पोस्ट
25
फॉलोअर्स
🦋⃟≛⃝ HAPPY𝄟✮⃝
4.3K ने देखा
9 दिन पहले
महाराष्ट्र के सातारा में भारतीय सेना के जवान प्रमोद जाधव को जब अंतिम विदाई दी गई, तो पूरा गांव शोक में डूब गया। हादसे में शहीद हुए जवान की पत्नी को अस्पताल से स्ट्रेचर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, जबकि उनकी महज आठ घंटे पहले जन्मी नवजात बेटी को गोद में लेकर अंतिम विदाई दिलाई गई। सेना की सलामी, बिलखते परिजन और तिरंगे में लिपटा शहीद-इस हृदयविदारक दृश्य ने न सिर्फ गांव बल्कि पूरे शहर को भावुक कर दिया। # #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🚗🧗🏻भारत भ्रमण व सफर प्रेमी🚂⛰ #✈Last travel memories😎 #🚀SC बूस्ट के साथ Views को सुपरचार्ज करें
See other profiles for amazing content