#मोदी_और_अमित_शाह को #भली_भांति_पता_है कि 27 में #योगी_आदित्यनाथ #मुख्यमंत्री_बन_गये, तो वो #प्रधानमंत्री के #दावेदार हो जाएंगे, ये बात अखिलेश यादव ने भी एक इंटरव्यू में बोला था कि 27 में योगी आए तो वो प्रधानमंत्री के दावेदार हो जाएंगे।
इसलिए #केशव_प्रसाद_मौर्य जो अपने हीं #विधानसभा का एक चुनाव नहीं जीत पाया, उसे #उपमुख्यमंत्री बना दिया केंद्र सरकार ने, ताकि आसानी से योगी को हटा कर केशव प्रसाद मौर्य को #यूपी का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सके।
अब #योगी_आदित्यनाथ के खिलाफ पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर साजिश पर साजिश रचे जा रहे हैं, अचानक से #UGC कानून लाना, विपक्ष द्वारा #अविमुक्तेश्वरानंद को मोहरा बना कर मैदान में उतारना, और इसी मौके पर केशव प्रसाद मौर्य का अविमुक्तेश्वरानंद के लिए सहानुभूति दिखाना, ये तो साफ है कि एक योगी को हटाने के लिए इतने #ताकतें लगाएं जा रहें हैं।🔥✍️
#📢 ताजा खबर 📰 #🔴 क्राइम अपडेट