युवाओं के प्रेरणास्रोत, अद्वितीय चिंतक और राष्ट्रचेतना के महान उद्घोषक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।
उनका जीवन, विचार और ओजस्वी वाणी आज भी युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र-निर्माण और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है।
स्वामी विवेकानंद जी का संदेश— उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत— आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत है।
राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर समस्त युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ।
आइए, हम उनके विचारों को आत्मसात कर सशक्त, जागरूक और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
#SwamiVivekananda #NationalYouthDay #YouthPower #Inspiration
#🤝राष्ट्रीय युवा दिवस👧 #🪔स्वामी विवेकानंद जयंती💐