फॉलो करें
✨दक्ष✨
@pyariju78
639
पोस्ट
2,269
फॉलोअर्स
✨दक्ष✨
832 ने देखा
8 दिन पहले
""उम्र महज़ एक गणना है..🤞🙆🏻😎 "यकीन नहीं होता तो इन्हें देख लीजिये..🤞☺️🤗 दोस्तों, इंटरनेट पर आजकल यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है, पहली नज़र में शायद आपको लगा हो कि यह कोई मॉडल या एक्ट्रेस है?? लेकिन सच्चाई जानकर आप और भी हैरान रह जाएंगे...🤞🙆🏻😉 ये है शीला एम. बजाज पेशे से यह एक मशहूर न्यूमेरोलॉजिस्ट (अंकशास्त्री) और टैरो कार्ड रीडर हैं, लेकिन आजकल चर्चा में हैं अपने 'स्वैग' की वजह से 🤞🙆🏻☺️😎 हम अक्सर देखते हैं कि महिलाएं 40-50 की उम्र में आते ही अपने सफेद बालों को छिपाने लगती हैं या समाज के डर से खुद को एक दायरे में कैद कर लेती हैं..🤞☺️🤗🤗 लेकिन शीला जी ने इन सभी रवायतों को तोड़ दिया है... उन्होंने अपने सफेद बालों (Grey Hair) को नहीं रंगा, बल्कि उसे अपना 'क्राउन' बना लिया.. उनकी फिटनेस और चेहरे का तेज बताता है कि खूबसूरती जवानी की मोहताज नहीं होती.. 🤞🤗🙆🏻😎 साड़ी में भी इतना बोल्ड और ग्रेसफुल दिखना हर किसी के बस की बात नहीं! यह तस्वीर सिर्फ एक फोटो नहीं, बल्कि हर उस महिला के लिए एक संदेश है जो सोचती है कि "अब तो मेरी उम्र हो गई"..🤞🙆🏻😎 शीला जी ने साबित कर दिया है कि अगर खुद पर भरोसा हो, तो आप किसी भी उम्र में रॉक कर सकती हैं.. 😊🤗🤗🪔😎 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #📚कविता-कहानी संग्रह #📗प्रेरक पुस्तकें📘 #✍मेरे पसंदीदा लेखक #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
✨दक्ष✨
940 ने देखा
14 दिन पहले
#✍मेरे पसंदीदा लेखक #📚कविता-कहानी संग्रह उज्जैन के महाराजा भर्तृहरि के संत बनने के पीछे कई तरह की कहानियां मौजूद है। एक कथा के अनुसार, उज्जैन में एक राजा थे महाराजा गंधर्वसेन थे और उनकी दो पत्नियां थीं। एक पत्नी से उन्हें पुत्र विक्रमादित्य और दूसरी पत्नी के पुत्र भर्तृहरि थे। गंधर्वसेन के बाद उज्जैन का राजपाट भर्तृहरि को मिला, क्योंकि वह बड़े थे। राजा भृतहरि की 2 पत्नियां थीं। लेकिन उन्होंने तीसरा विवाह किया और उनकी पत्नी का नाम था पिंगला। कहा जाता है कि पिंगला बहुत सुंदर थीं और उनकी सुंदरता को देखकर भृतहरि राजपूत के कामों को भी अनदेखा कर देते थे और अपनी पत्नी को रिझाने की हर कोशिश करते रहते थे। कहा जाता है कि पत्नी पिंगला कोतवाल से प्यार करती थी। एक बार की बात है कि उज्जैन में उस समय एक तपस्वी गुरु गोरखनाथ आएं। जब वह दरबार पहुंचे, तो भृतहरि से उनका खूब अच्छी तरह से आदर-सत्कार किया। ये देखकर गोरखनाथ अति प्रसन्न हो गए हैं और राजा को उन्होंने एक फल दिया। इसके साथ ही इस फल को खाने से वह सदैव जवान बने रहेंगे। इस फल को राजा ने फल पिंगला को दिया। लेकिन पिंगला से वह फल खुद नहीं खाया बल्कि अपने प्रेमी कोतवाल को दे दिया। कोतवाल एक वैश्या से प्रेम करता था और उसने चमत्कारी फल उसे दे दिया। ताकि वैश्या सदैव जवान और सुंदर बनी रहे। ऐसे में वैश्या ने फल लेने के बाद सोचा कि अगर वह यह फल खा लेगी, तो हमेशा जवान और सुंदर रहेगी। ऐसे में उन्हें ये गंदा काम हमेशा ही करना होगा। ऐसे में उन्होंने सोचा कि इस फल की सबसे ज्यादा जरूरत राजा भृतहरि को है, जिससे वह हमेशा जवान और सुंदर बने रहें और अपनी प्रजा का हमेशा ख्याल रखें। अगर आपको कथा संग्रह की पोस्ट पसंद आती है तो आज ही सब्सक्राइब करें कथा संग्रह यह सोचकर वैश्या ने चमत्कारी फल राजा को दे दिया। जैसे ही राजा ने उस फल को देखा, तो वह अचंभित हो गए। तब राजा ने वैश्या से पूछा कि यह फल उसे कहा से प्राप्त हुआ। वैश्या ने बताया कि यह फल उसे कोतवाल ने दिया है। भृतहरि ने कोतवाल को बुलवा लिया। कोतवाल ने बताया कि यह फल उसे रानी पिंगला ने दिया है। इसके बाद राजा को पूरी सच्चाई के बारे में पता चला। वह समझ गए कि उनकी तीसरी पत्नी पिंगला उन्हें धोखा दे रही थी। पत्नी के इस धोखे से भृतहरि के मन में वैराग्य जाग गया और वे अपना संपूर्ण राज्य अपने छोटे भाई विक्रमादित्य को सौंपकर उज्जैन की एक गुफा में आ गए और यहीं पर करीब 12 सालों तक उन्होंने तपस्या की थी। राजा भृतहरि की 12 वर्षों की कठोर तपस्या दो देखकर देवराज इंद्र भी भयभीत हो गए। इंद्र ने सोचा की भृतहरि वरदान पाकर स्वर्ग पर आक्रमण करेंगे। इस कारण उन्होंने उनकी तपस्या भंग करने के लिए भृतहरि पर एक विशाल पत्थर गिरा दिया। तपस्या में बैठे भृतहरि ने उस पत्थर को एक हाथ से रोक लिया और तपस्या में बैठे रहे। इसी के कारण गुफा में भृतहरि के पंजे के निशान आज भी मौजूद है, जो उनकी प्रतिमा के ऊपर वाले पत्थर पर दिखाई देता है। #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #📗प्रेरक पुस्तकें📘 #✍प्रेमचंद की कहानियां
See other profiles for amazing content