हनुमान चालीसा हिंदी अर्थ सहित | पाठ का महत्व, नियम और लाभ #हनुमानचालीसाहिंदीअर्थसहित
अधिकांश लोग हनुमान चालीसा को केवल रटकर पढ़ते हैं, पर क्या हमें वास्तव में पता होता है कि हम हनुमान जी से क्या कह रहे हैं या क्या मांग रहे हैं ? केवल शब्दों का उच्चारण करना पर्याप्त नहीं है। हनुमान चालीसा का सच्चा आनंद और वास्तविक फल तभी प्राप्त होता है, जब हम इसके अर्थ और महत्व को समझकर पढ़ते हैं।
तो आइए, जानते हैं श्री हनुमान चालीसा हिन्दी अर्थ सहित, ताकि आप हर चौपाई के पीछे की गहरी शक्ति और भक्ति को अनुभव कर सकें। #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स#🙏🏻हनुमान जी के भजन#🔊सुन्दर कांड🕉️#🔊सुन्दर कांड🕉️#🙏 जय हनुमान
https://www.radheradheje.com/hanuman-chalisa-meaning-in-hindi/
(((((((( इच्छायें और संतुष्टि ))))))))
🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺
एक सिद्ध महात्मा से मिलने पहुंचे एक गरीब दम्पत्ति ने देखा कूड़े के ढेर पर सोने का चिराग पड़ा हुआ था ।
.
दंपत्ति ने महात्मा से पूछा तो महात्मा ने बताया कि ये तीन इच्छायें पूरी करने वाला बेकार चिराग है...
.
बहुत खतरनाक भी... जो इसको उठाकर ले जाता है वापस यहीं कूड़े में फेंक जाता है ।
.
गरीब दम्पत्ति ने जाते समय वो चिराग उठा लिया और घर पहुंचकर उससे तीन वरदान मांगने बैठ गये ।
.
दम्पत्ति गरीब थे और उन्होंने सबसे पहले दस लाख रूपये मांगकर चिराग को टेस्ट करने की सोची ।
.
जैसे ही उन्होंने रूपये मांगे तभी दरवाजे पर दस्तक हुई... जाकर खोला तो एक आदमी रुपयों से भरा बैग और एक लिफाफा थमा गया ।
.
लिफाफे में एक पत्र था जिसमे लिखा हुआ था कि मेरी कार से टकराकर आपके पुत्र की मृत्यु हो गयी जिसके पश्चात्ताप स्वरूप ये दस लाख रूपये भेज रहा हूँ मुझे माफ़ करियेगा ।
.
अब दम्पत्ति को काटो तो खून नही.. पत्नी दहाड़े मार कर रोने लगी ।
.
तभी पति को ख्याल आया और उसने चिराग से दूसरी इच्छा बोल दी कि उसका बेटा वापस आ जाये ।
.
थोड़ी देर बाद दरवाजे पर दस्तक हुयी और पूरे घर में अजीब सी आवाजें आने लगीं घर के बल्ब तेजी से जलने बुझने लगे उसका बेटा प्रेत बनकर वापस आ गया था ।
.
दम्पत्ति ने प्रेतरूप देखा तो बुरी तरह डर गये , और हड़बड़ी में चिराग से तीसरी इच्छा के रूप में प्रेत रूपी पुत्र की मुक्ति मांग कर दी ।
.
बेटे की मुक्ति के बाद रातों रात वो आश्रम पहुंचे चिराग को कूड़े के ढेर पर फेंक कर दुखी मन से वापस लौट आये ।
.
मित्रों... हम सभी अपनी जिंदगी में उस दम्पत्ति की तरह हैं... हमारी इच्छायें बेहिसाब हैं...
.
जब एक इच्छा पूरी होती है तो दूसरी सताने लगती है और जब दूसरी पूरी हो जाये तो तीसरी ।
.
इसलिए ईश्वर ने हमें जो भी दिया है उसमे संतुष्ट रहना चाहियें...
🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺
#🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स#☝आज का ज्ञान