फॉलो करें
R.I. न्यूज अपडेट
@ri_newsupdate
14,022
पोस्ट
52,843
फॉलोअर्स
R.I. न्यूज अपडेट
431 ने देखा
1 घंटे पहले
विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद बनाने की कमस खा रखी है। विधायक के इस फैसले से नाराज तृणमूल कांग्रेस ने आज उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। पार्टी द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि वह 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी का एलान कर सकते हैं। दरअसल, TMC ने हुमायूं कबीर को उनके उस बयान के लिए सस्पेंड कर दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वह 6 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक बाबरी मस्जिद का उद्घाटन करेंगे। कोलकाता के मेयर और TMC नेता फिरहाद हकीम ने बताया कि हुमायूं कबीर को उनके बयानों के लिए पहले चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद वो अपने जिद पर अड़े रहें। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। #TMC #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏
R.I. न्यूज अपडेट
394 ने देखा
1 घंटे पहले
अकोला से लापता हुए 14 वर्षीय किशोर को पुलिस ने 21 दिन की कड़ी तलाश के बाद पंढरपुर से सकुशल बरामद कर लिया. बच्चा घर से माता-पिता की डांट के बाद बिना बताए निकल गया था. पुलिस ने 1,500 किलोमीटर की दूरी तय की, 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और सात शहरों में तलाश अभियान चलाकर उसे खोज निकाला. https://amzn.to/4pIqC81 #😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏 #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल
R.I. न्यूज अपडेट
672 ने देखा
2 घंटे पहले
हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने एक महिला साइको किलर को गिरफ्तार किया है, जिस पर चार बच्चों की हत्या का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, इस महिला ने बच्चों को पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारा. गिरफ्तार महिला कथित तौर पर सुंदर दिखने वाली बच्चियों से ईर्ष्या रखती थी और इसी जलन के कारण उन्हें अपना निशाना बनाती थी. पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त महिला ने स्वीकार किया है कि वह पहले भी अपने एक बच्चे सहित तीन अन्य बच्चों की हत्या कर चुकी है. इन सभी मौतों को परिजनों ने पहले एक हादसा मान लिया था. पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद इस साइको किलर महिला को अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. https://amzn.to/4pIqC81 #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏
R.I. न्यूज अपडेट
585 ने देखा
2 घंटे पहले
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो युवतियों ने शादी के नाम पर ग्रेटर नोएडा के एक 51 वर्षीय व्यक्ति को झांसे में फंसा लिया। इसके बाद शादी करने का लालच देकर पार्क में मिलने बुलाया, जहां उनसे पांच लाख रुपये छीन लिए। क्षेत्र के भनौता खेड़ा निवासी विकल सिंह की उम्र करीब 51 वर्ष है। अभी तक वह अविवाहित हैं। काफी प्रयास के बाद भी अभी तक उनकी शादी नहीं हुई थी। कुछ माह पहले उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। उनसे दो लड़कियों ने बात की। एक ने अपना नाम विनिक्षा और दूसरी ने खुशी बताया। दोनों युवतियों ने खुद को अविवाहित बताते हुए विकल सिंह से शादी करने की मंशा जताई। विकल ने भी खुद अविवाहित होने की बात कही। युवतियों ने कहा कि उनमें से जिसे पसंद करेंगे, वह शादी कर लेगी। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद दोनों युवतियां उनसे लुभावनी बातें करने लगीं। इस बीच उनके बताए नंबरों पर ऑनलाइन माध्यम से करीब 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपियो ने शादी के बाद साथ में गोवा घूमने जाने की बात कही। इसके लिए पांच लाख रुपये की व्यवस्था कर कासना के निहाल देव पार्क मिलने बुलाया। वहीं, झांसे में आकर विकल 29 नवंबर को देर शाम करीब सात से आठ बजे के बीच रुपये लेकर पार्क पहुंचे। वह दोनों युवतियों से बातें कर रहे थे। इसी बीच पहुंचे दो अज्ञात युवकों व युवतियों ने मारपीट कर पांच लाख रुपये छीन लिए। घटना का किसी से जिक्र करने पर पूर्व में मोबाइल फोन पर की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले। जालसाजों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुए विकल सिंह बदनामी के डर से कई दिन घटना को दबाए रहे। 29 नवंबर को भतीजों व परिजनों ने जब उनसे पांच लाख रुपये का हिसाब लिया तो उन्होंने घटना बताई। पीड़ित ने सूरजपुर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। #😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏 #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल
R.I. न्यूज अपडेट
549 ने देखा
2 घंटे पहले
अमेरिका के डेलावेयर राज्य में एक पाकिस्तानी मूल के छात्र को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया अप्रवासी लुकमान खान 25 वर्ष का है, जो डेलावेयर विश्वविद्यालय का छात्र है। उसे उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी की योजना बना रहा था। गिरफ्तार किए गए लुकमान खान के पास से भारी मात्रा में बंदूकें, गोला-बारूद, बॉडी आर्मर मिला है। उसके पास से नोटबुक भी बरामद हुआ है। जिसमें सभी को मारने और शहादत हासिल करने की योजना का जिक्र है। हस्तलिखित नोटबुक में विस्तार से लिखा था कि अतिरिक्त हथियार और आग्नेयास्त्र कैसे हासिल किए जाएं, सामूहिक हमले में उनका इस्तेमाल कैसे किया जाए और हमले के बाद पुलिस-एफबीआई की जांच से कैसे बचा जाए। पत्र में डेलावेयर यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन का लेआउट, प्रवेश-निकास द्वार और एक पुलिस अधिकारी का नाम भी लिखा था। बार-बार सबको मार डालो, शहादत सबसे बड़ी चीज है जैसे वाक्य लिखे हुए थे। #😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏 #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल
R.I. न्यूज अपडेट
6K ने देखा
2 घंटे पहले
हरियाणा के नौल्था गांव में एक शादी समारोह के दौरान छह वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पहले इसे डूबने से हुई दुर्घटना समझा गया, लेकिन दादा की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अब इस मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बच्ची की चाची ने ही टब में डुबाकर उसकी हत्या कर दी। विदाई की रस्म के दौरान वो मासूम को खाना खिलाने के बहाने ले गई और हत्या को अंजाम देकर बाहर से कमरा बंद कर दिया। वो पहले भी तीन मासूमों की हत्या को अंजाम दे चुकी है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वो सुंदर बच्चियों की हत्या करती थी। साल 2023 में सोनीपत के भावड में भांजी की हत्या करने के बाद उसने अपने बेटे की भी हत्या कर दी ताकि किसी को उसपर शक ना हो। #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏
R.I. न्यूज अपडेट
616 ने देखा
5 घंटे पहले
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में बीते कई घंटों से डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. इस कारण गंभीर मरीजों को भी बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ रहा है. दरअसल, बुधवार सुबह एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजन और जूनियर डॉक्टर्स के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसके बाद गुस्साए डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए. अस्पताल की इमरजेंसी सेवा भी पूरी तरह ठप है. डॉक्टर सुरक्षा की मांग पर अड़े हुए हैं. #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏
R.I. न्यूज अपडेट
25.2K ने देखा
5 घंटे पहले
#😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏 तमिल सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता और AVM प्रोडक्शंस के प्रमुख AVM सरवनन का आज (4 दिसंबर, 2025) 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह कई समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है। You can watch this video to learn more about the life and career of filmmaker Salim Akhtar: Related video thumbnail 57s Mayapuri Cut YouTube • 9 Apr 2025 नाम: AVM सरवनन (मूल नाम: सरवनन सूर्य मणि) आयु: 86 वर्ष निधन का कारण: उम्र संबंधी बीमारियां निधन की तिथि: 4 दिसंबर, 2025 प्रभाव: तमिल फिल्म उद्योग में शोक का माहौल दिग्गज फिल्म निर्माता AVM सरवनन का निधन, जन्मदिन के अगले दिन ली अंतिम सांस 3 Dec 2025 — तमिल सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता और AVM प्रोडक्शंस के प्रमुख सरवनन सूर्य मणि उर्फ AVM सरवनन का निधन हो गया है। सरवनन ने 86वें जन्मदिन के एक दिन बाद... NewsBytes तमिल सिनेमा के स्तंभ दिग्गज निर्माता एवीएम सरवनन का 86 ... 3 Dec 2025 — AVM Saravanan Death: तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्माता और एवीएम प्रोडक्शंस के प्रमुख एवीएम सरवनन का आज गुरुवार को निधन हो गया। Amar Ujala फेमस फिल्ममेकर का 86 की उम्र में हुआ निधन, जानें कौन थे AVM ... 3 Dec 2025 — AVM Saravanan Passed Away: साउथ के फेमस फिल्ममेकर एवीएम सरवनन का 86 की उम्र में निधन हो गया है. एवीएम सरवनन उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके बा... https://amzn.to/4pIqC81 #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार
See other profiles for amazing content