दुनिया भर में वायुसेनाओं की नई वैश्विक रैंकिंग ने एशिया में सामरिक बहस को तेज कर दिया है। वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट (WDMMA) की तरफ से जारी एक रैंकिंग में भारत को अमेरिका और रूस के बाद तीसरे स्थान पर रखा गया है। यानि, भारतीय वायुसेना को दुनिया में तीसरी सबसे शक्तिशाली वायुसेना बताया गया है.
जिसपर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। प्रतिक्रिया क्या, चीन की तिलमिलाहट सामने आई है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने बकायदा एक लेख लिखा है, जिसका शीर्षक रखा गया है 'सेनाओं की रैंकिंग कागज़ों पर नहीं बल्कि वास्तविक क्षमताओं के आधार पर होनी चाहिए
#📢22 अक्टूबर के अपडेट 🗞️