फॉलो करें
R.I. न्यूज अपडेट
@ri_newsupdate
13,909
पोस्ट
52,582
फॉलोअर्स
R.I. न्यूज अपडेट
884 ने देखा
20 दिन पहले
सवाल बड़ा है — 🔥 विराट कोहली — नाम ही काफी है! कभी रन मशीन, कभी साइलेंट स्ट्राइकर... लेकिन अब सवाल ये — क्या वक्त आ गया है ODI से विदा लेने का? कुछ कहते हैं — “अब नई पीढ़ी को मौका दो!” कुछ कहते हैं — “किंग कोहली अमर है, रिटायर नहीं होता!” 👑 तो बताओ... क्या कोहली को अब ODI से संन्यास ले लेना चाहिए? “हाँ” या “नहीं” — #📢24 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #😲विराट की संन्यास की चर्चाएं तेज❗ #📢23 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🏏दूसरा वनडे: AUS ने 2 विकेट से जीता मैच
R.I. न्यूज अपडेट
672 ने देखा
20 दिन पहले
सऊदी अरब और पाकिस्‍तान के बीच सीक्रेट रक्षा समझौते पर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इस रक्षा डील के बाद अब पाकिस्‍तान अपने 25 हजार सैनिकों को सऊदी अरब में तैनात करेगा। ये पाकिस्‍तानी सैनिक सऊदी अरब पर होने वाले किसी हमले से उसकी रक्षा करेंगे। इसके बदले में सऊदी अरब पाकिस्‍तान के अंदर 10 अरब डॉलर का भारी भरकम निवेश करेगा. यही नहीं सऊदी अरब की सरकार भारत और अफगान तालिबान के साथ पाकिस्‍तान के चल रहे तनाव को कम करने में मदद करेगी। इजरायल के कतर पर हमले के ठीक बाद अचानक से पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर ने पिछले दिनों सऊदी अरब का दौरा किया था. #📢24 अक्टूबर के अपडेट 🗞️
R.I. न्यूज अपडेट
618 ने देखा
20 दिन पहले
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाली सातवीं क्लास की छात्रा के परिजनों ने मदरसा मैनेजमेंट पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. बच्ची के परिजनों कहा कि जब वो अपनी बच्ची को मदरसा छोड़ने गए तो मैनेजमेंट ने उनसे बच्ची का वर्जनिटी सर्टिफिकेट (मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट) लाकर जमा करने पर ही मदरसे में एंट्री देने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वरना बच्ची को अगली क्लास में एंट्री नहीं मिलेगी. सर्टिफिकेट नहीं देने पर परिजनों को मदरसा परिसर से बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान उनके साथ अभद्रता भी की गई. #📢24 अक्टूबर के अपडेट 🗞️
R.I. न्यूज अपडेट
631 ने देखा
21 दिन पहले
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल की बल्लेबाजी की और 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए. उन्होंने 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. #🏏दूसरा वनडे: AUS vs IND 🔴 #📢23 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #😲विराट की संन्यास की चर्चाएं तेज❗
R.I. न्यूज अपडेट
8.1K ने देखा
22 दिन पहले
#🤯राष्ट्रपति मुर्मू के साथ टला बड़ा हादसा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जैसे ही उनका हेलिकॉप्टर लैंड हुआ, हेलीपैड का हिस्सा अचानक धंस गया. सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता और पायलट की त्वरित समझदारी से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई. #📢22 अक्टूबर के अपडेट 🗞️
R.I. न्यूज अपडेट
12.3K ने देखा
22 दिन पहले
दुनिया भर में वायुसेनाओं की नई वैश्विक रैंकिंग ने एशिया में सामरिक बहस को तेज कर दिया है। वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट (WDMMA) की तरफ से जारी एक रैंकिंग में भारत को अमेरिका और रूस के बाद तीसरे स्थान पर रखा गया है। यानि, भारतीय वायुसेना को दुनिया में तीसरी सबसे शक्तिशाली वायुसेना बताया गया है. जिसपर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। प्रतिक्रिया क्या, चीन की तिलमिलाहट सामने आई है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने बकायदा एक लेख लिखा है, जिसका शीर्षक रखा गया है 'सेनाओं की रैंकिंग कागज़ों पर नहीं बल्कि वास्तविक क्षमताओं के आधार पर होनी चाहिए #📢22 अक्टूबर के अपडेट 🗞️
R.I. न्यूज अपडेट
2.3K ने देखा
22 दिन पहले
दिल्ली में दिवाली के बाद जहरीली हवा का स्तर उम्मीद से भी अधिक पहुंच गया है। मंगलवार की सुबह धुंध के साथ ही दम घोंटने वाली हवा के साथ राजधानी वासियों की सुबह हुई। दिवाली के मौके पर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पटाखे फोड़ने की मिली छूट का जमकर आनंद उठाया। हालांकि, दिवाली के बाद जिस तरह से सांसों पर संकट पैदा हो गया है, उसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट फैसले को लेकर भी सवाल उठने लग गए हैं। कहा जा रहा है कि शीर्ष अदालत ने जीने के अधिकार की जगह पटाखे फोड़ने के अधिकार को तरजीह दी. #📢22 अक्टूबर के अपडेट 🗞️
R.I. न्यूज अपडेट
5.7K ने देखा
22 दिन पहले
किसी का हाथ जला, किसी की आंखों में आया बारूद... दिल्ली में दिवाली पर 250 से ज्यादा लोग झुलसे वाली पर पटाखों से झुलसने के मामले काफी बढ़ गए. दिल्ली के तीन बड़े सरकारी अस्पताल (सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और एम्स) से मिले डाटा के अनुसार दिवाली पर दिल्ली में 250 से अधिक लोग जले. इसमें किसी का हाथ जला तो किसी की आंखों में बारूद चला गया. हालांकि गनीमत यह रही कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के झुलसने के बाद के बाद मौत जैसी अप्रिय घटना नहीं आई. #delhi #📢22 अक्टूबर के अपडेट 🗞️
See other profiles for amazing content