“हाय दैय्या - मा.....र गया मोदिया”
“पप्पू की दुकान का गल्ला इतना कैसे भरा”
धीरज को नहीं कुछ धैर्य -
अब कोई कांग्रेसी मोदी से
15 लाख नहीं मांगेगा -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन शब्दों का मज़ाक उड़ाते थे कांग्रेस के लोग - “न खाऊंगा और न खाने दूंगा” - आज दिल्ली की गद्दी पर बैठने के बाद करीब 11 साल में मोदी ने साबित कर दिया कि जो वो कहता है डंके की चोट पर कहता है कि जनता से लूटी गई पाई पाई लौटानी पड़ेगी -
कांग्रेस और विपक्ष के लोग शोर मचा कर पूछते थे काला धन कब आएगा, मोदी अपने वादे के अनुसार हमारे खाते में 15 लाख कब आएंगे - लेकिन जब काला धन उनके घरों से ही निकल रहा है तो नानी दादी सब याद आ रही हैं और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग दिखाई देता है - किसी भाजपा नेता के घर जब 8 करोड़ मिले थे तो राजदीप सरदेसाई तांडव कर रहा था लेकिन आज उसे सांप सूंघ गया है -
9 दिसंबर को विश्व भ्रष्टाचार दिवस था और सोनिया गांधी का जन्मदिन भी था और उस दिन ही कांग्रेसी सांसद धीरज साहू से मिले ख़ज़ाने के 300 करोड़ की गिनती भी पूरी हो गई - मजे की बात तो साहू का अगस्त, 2022 का ट्वीट देख कर सामने आई जिसमे उसने लिखा था -
“नोटबंदी के बाद भी देश में इतना काला धन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है -
मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते हैं ? अगर इस देश से भ्रष्टाचार कोई जड़ से ख़त्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है”
और ऐसा लिखने वाला धीरज साहू ही “हज़” पर चला गया - इस साहू के अब्बा हुजूर राहुल गांधी लोगों को बरगलाते फिर रहे थे कि “इधर आपने बिजली का स्विच ऑन किया, उधर उसके बिल का पैसा अडानी की जेब में गया - इधर आपने होटल में खाने का बिल अदा किया, वो पैसा सीधा अडानी की जेब में गया” -
जब सारा पैसा अडानी की जेब में जा रहा था तो राहुल गांधी की “मोहब्बत की दुकान” “पप्पू की दुकान” बन गई और उसका “गल्ला” कौन इस तरह लबालब भर गया कि मशीन भी नोट गिनते हुए थक गईं -
मोदी ने कभी नहीं कहा था कि हर किसी के खाते में वो 15 लाख देगा लेकिन सोनिया गांधी से लेकर हर टुच्चा कांग्रेसी 15 लाख मांगता फिरता था - अब मांग लो मोदी से 15 लाख, अभी तो “निर्दयी” मोदिया ने 2000 करोड़ की हेराल्ड में माँ-बेटे की संपत्ति जब्त की और अब 300 करोड़ ये पकड़ा जो कहते हैं 500 करोड़ हो सकता है - इसके अलावा 9 साल में सवा लाख करोड़ से ज्यादा ED जब्त कर चुकी है - उधर मोदी पर इल्ज़ाम है कि उसने महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निकाल कर संविधान और लोकतंत्र की ह.....त्या कर दी - लेकिन मोदी तो किसी को नहीं छोड़ता, अपने 10 सांसदों के त्यागपत्र देते ही नोटिस दे दिया कि 30 दिन में सरकारी घर खाली कर दो - हमें तो मोदी के ऐसे कामों से ही न जाने कितनी बार 15 - 15 लाख कई बार मिलने की अनुभूति हुई है -
धीरज साहू के ख़ज़ाने में 2000 करोड़ के नोटों के पैकेट नहीं मिले - लगता है पिछले सितंबर से पहले ही उसने 2000 के नोटों के बंडल बदलवा लिए थे लेकिन अब ये 500 के भी पकडे गए -
हो गया काम, बोलो जय श्रीराम -
साभार 🙏
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट #न्यूज