दिलजीत दोसांझ ने अपने फिल्म Border 2 के पहले लुक की झलक फैंस के साथ शेयर की। वीडियो में वह एयर फोर्स की यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "इस देश के आसमान में गुरु के बाज़ पहरा देते हैं।" फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
#DiljitDosanjh #Border2 #FirstLook #Bollywood #IndianCinema #AirForceRole #MovieBuzz #😍कुमार सानू के गाने🎤#🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान#💓 फ़ौजी के दिल की बातें#I ❤️️ इंडियन आर्मी 🇮🇳#🙏🏻माँ तुझे सलाम