फॉलो करें
Shailesh Kumar
@skblog02
198
पोस्ट
208
फॉलोअर्स
Shailesh Kumar
478 ने देखा
11 घंटे पहले
चांदनी रात का पहरेदार गाँव के उस पुराने आँगन में आज भी सब कुछ पहले जैसा ही था—मिट्टी की दीवारें, टेढ़ी-मेढ़ी छतें, और आँगन में फैली हल्की-सी ठंडक। आसमान में पूरा चाँद चमक रहा था, जैसे किसी ने काली रात पर सफ़ेद सिल्वर पॉलिश कर दी हो। बादलों की परतें चाँद के चारों ओर हौले से घूम रही थीं। दरवाज़े पर बैठा छोटा-सा कुत्ता चुपचाप आसमान को देख रहा था। घर वाले तो कब के सो चुके थे, लेकिन वह जाग रहा था—जैसे उस पुराने आँगन का अकेला पहरेदार हो। पास में रखी मकई की ढेर पर चाँदनी ऐसे गिर रही थी जैसे किसी ने सोने की परत चढ़ा दी हो। रात शांत थी, पर कुत्ते की आँखों में उम्मीद की हल्की चमक थी। शायद वह किसी के लौटने का इंतज़ार कर रहा था… किसी अपने का, जो रोज़ के जैसे दरवाज़े पर कदमों की आहट लेकर आएगा। और जब भी हवा चलकर पेड़ की पत्तियों को हिलाती, वह सिर उठाकर देखता—शायद इस बार वही आ रहा हो। उस सुनसान, चाँदनी भरी रात में, वह छोटा-सा कुत्ता सिर्फ एक बात साबित कर रहा था— कभी-कभी घर सिर्फ दीवारों से नहीं, किसी के इंतज़ार से भी बनता है। #LovePain #BrokenHeart #WaitingForYou #MoonlightVibes #SilentLove #SadRomanticStory #PainfulLove #EmotionalNights #NeverGiveUp #StayStrong #HeartTouchingStory #DeepFeelings #LonelyNight #MotivationForLife #InspirationDaily #📸High Contrast Photography😎 #👩‍🎨WhatsApp प्रोफाइल DP #🥰Express Emotion #🧒मेरा बचपन #✡️सितारों की चाल🌠
See other profiles for amazing content