फॉलो करें
Satyam Tiwari
@sktiwari
1,041
पोस्ट
665
फॉलोअर्स
Satyam Tiwari
505 ने देखा
4 दिन पहले
आज बिहार विधानसभा में एक शेर ने ललकारा है, शेर का नाम है विधायक राजू तिवारी 🔥 आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणी का मुद्दा उठाते हुए विधायक राजू तिवारी ने कहा - मैं ब्राह्मण विरादरी से आता हूं, एक वरिष्ठ आईएएस संतोष वर्मा ने हमारे समाज के बेटी के बारे में जो बोला गंदी बात बोला है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी के भी जाति के बहन बेटी के बारे में टिप्पणी करने का अधिकार किसी को भी नहीं है, देश का कानून संविधान से चलता है सदन के सभी विधायकों से आग्रह करते हुए विधायक राजू तिवारी ने कहा ऐसे IAS अधिकारी को कठोरतम सजा मिले ! ताकि कोई भी जाति का लोग हो किसी भी समाज पर बोलने का दुस्साहस न करें। #satyamtiwari #shearchat
Satyam Tiwari
522 ने देखा
6 दिन पहले
मानो कोई दिव्य सितारा उदित हुआ हो… महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के युवा देवव्रत महेश रेखे ने मात्र 19 वर्ष की आयु में ऐसा अद्भुत कार्य कर दिखाया है, जिसे सुनकर हर सनातनी का हृदय गर्व से भर उठे। दण्डक्रम वेद पारायण के अंतर्गत 25 लाख से अधिक वेद पदों का लगातार 50 दिनों तक बिना किसी ग्रंथ के सहारे, बिना एक भी त्रुटि, उच्चारण कर उन्होंने सनातन वेद परंपरा की ध्वजा और भी ऊँची कर दी है। उनकी वाणी में तप है, साधना है, और अप्रतिम दिव्यता का तेज है। ऐसी अलौकिक प्रतिभा सदियों में कभी-कभार जन्म लेती है। देवव्रत जी को हृदय से साधुवाद एवं शुभाशीष। अभिनंदन! अभिनंदन! #satyamtiwari #shearchat
Satyam Tiwari
446 ने देखा
8 दिन पहले
नहीं नहीं !! मतलब हो क्या रहा है ये…? 🙄🤔 #satyamtiwari #shearchat
See other profiles for amazing content