फॉलो करें
Sonika Gautam
@sonikagautam
2,132
पोस्ट
5,538
फॉलोअर्स
Sonika Gautam
4.7K ने देखा
#🪔बसंत पंचमी की शुभकामनाएं🙏🌸 💛🌼 Happy Basant Panchami 🌼💛 🙏 माँ सरस्वती का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे। 📖 विद्या में वृद्धि ✍️ कार्यों में सफलता 🏆 और जीवन में खुशियों की बहार आए 🌸 🌼 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 🌼
Sonika Gautam
559 ने देखा
दुनिया का सबसे लंबा शिवलिंग पहुंचा बिहार, आस्था में डूबा पूरा इलाका बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) ज़िले में इन दिनों आस्था का अद्भुत सैलाब उमड़ पड़ा है। दुनिया का सबसे लंबा और विशाल शिवलिंग अब चंपारण की धरती पर प्रवेश कर चुका है। करीब 210 मीट्रिक टन वजनी यह भव्य शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तैयार किया गया था, जिसे अब केसरिया प्रखंड के कैथवलिया स्थित नवनिर्मित विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाना है।। करीब 33 फुट ऊंचा और 33 फुट लंबा यह दिव्य शिवलिंग 45 दिनों में लगभग 2378 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर गोपालगंज से होते हुए पूर्वी चंपारण की सीमा में दाखिल हुआ। इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती गोपालगंज और चंपारण को जोड़ने वाला डुमरियाघाट पुल रहा, जो पहले से ही जर्जर स्थिति में था। लेकिन जिला प्रशासन, अभियंताओं और तकनीकी टीम की संयुक्त तत्परता से बिना किसी क्षति के इतने भारी वाहन को सुरक्षित पार करा लिया गया।। जैसे ही शिवलिंग चंपारण की सीमा में पहुंचा, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह पूजा-अर्चना, फूलों की बारिश और “बोल बम” के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। शिवलिंग ने केसरिया में रात्रि विश्राम किया, जिसके बाद सुबह कैथवलिया के लिए प्रस्थान किया गया।। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंपारण पहले ही पांच लाख रुद्राक्ष से निर्मित विश्व प्रसिद्ध शिवलिंग, बाबा सोमेश्वरनाथ, बाबा केशरनाथ जैसे पावन स्थलों से जुड़ा हुआ है और अब दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग यहां स्थापित होने जा रहा है। इससे चंपारण अब बाबा महादेव के एक विशाल और दिव्य धाम के रूप में पहचान बना चुका है। निश्चित रूप से, यह शिवलिंग न सिर्फ आस्था का प्रतीक बनेगा, बल्कि आने वाले समय में धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊंचाई ।।। #🌞सुप्रभात सन्देश #🌞 Good Morning🌞
See other profiles for amazing content