#समाचार
बुलंदशहर: पुलिस से बचती हुई गैंगरेप पीड़िता सीधे डीआईजी के सामने पहुँची, कार्रवाई में देरी पर जताई नाराजगी
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुरुवार को एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब गैंगरेप पीड़िता सुरक्षा कर्मियों से बचते हुए दौड़कर सीधे डीआईजी मेरठ रेंज निधि निठानी के सामने पहुंच गई। पीड़िता ने डीआईजी से आरोपियों की गिरफ्तारी में की जा रही देरी की शिकायत करते हुए कहा कि खुर्जा नगर पुलिस दो फरार आरोपियों को अब तक नहीं पकड़ रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता डीआईजी का काफिला देखकर अचानक भागते हुए उनके पास पहुंची और गिरफ्तारी की गुहार लगाई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह डीआईजी तक पहुँच गई।
पीड़िता की बात सुनने के बाद डीआईजी निधि निठानी ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया और मामले में हो रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए खुर्जा नगर थाना प्रभारी पंकज राय को लाइन हाजिर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि डीआईजी निठानी उस समय बुलंदशहर में कई थानों, पुलिस लाइन और एसपी ऑफिस के निरीक्षण पर थीं। सुबह से ही निरीक्षण को देखते हुए थानों में सफाई और सजावट की गई थी। लेकिन खुर्जा नगर थाने पहुंचने पर डीआईजी ने बनावटी सजावट पर नाराजगी जताई और कहा कि "सजावट थानों की दीवारों पर नहीं, बल्कि विवेचना और अपराध नियंत्रण की कार्यप्रणाली में दिखनी चाहिए।"