फॉलो करें
शिवाश
@vi1327
642
पोस्ट
598
फॉलोअर्स
शिवाश
617 ने देखा
20 घंटे पहले
हाँ जुस्टज़ू में मेरी ये खयाल तो रहेगा। मैं तुमको पा न सका ये मलाल तो रहेगा। कभी थे तुम भी साये की तरह से साथ मगर, बज़्म में तेरा ना होना कमाल तो रहेगा। चलो ये मान लिया मैंने मुझको भूल गये, कसूर क्या था उमर भर सवाल तो रहेगा। तुम्हें पुकारा था मैंने इसी जगह पे कभी, मग़र तुम्हारा ना आना मिसाल तो रहेगा। मैं मर भी जाऊँ किसी को क्या फर्क पड़त मग़र, तुम्हारे शहर में मेरा बवाल तो रहेगा। कि दूर हो के भी मुझसे जुदा कभी न थे तुम, झुकी पलक पे मेरा भी जमाल तो रहेगा। मिले न हम क्या हुआ रीत दुनिया की है यही, ज़हन में ये अधुरा पिछला साल तो रहेगा। ​हज़ार बार हँसूँगा मैं महफ़िलों में मगर तेरी जुदाई में जीना मुहाल तो रहेगा। ​मिटा दिजीये निशाँ मेरा अपनी राहों से, दुआओं का उड़ता गु़लाल तो रहेगा। ​वादे सजाये थे दोनों ने अपनी कसमों से, मेरी तरह तेरा भी दिल बे- हाल तो रहेगा। ━━❥༻❤️༺❥━ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔दर्द भरी कहानियां #❤️प्यार वाले स्टेटस ❤️ #🖋कहानी: टूटे दिल की💔 #🌙 गुड नाईट
शिवाश
551 ने देखा
5 दिन पहले
कभी, बरसती ठंडक है., तो कभी उमस सी शाम.....!!# ~j~ जो भी हो., तुम्हारे संग हर मौसम., सुहाना लगता है....!!#,, 💞 #🌹प्यार के नगमे💖 #💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💝 शायराना इश्क़ #💔पुराना प्यार 💔
शिवाश
556 ने देखा
19 दिन पहले
ईश्वर की योजनाओं से हार गए हैं वरना, हम तो आज भी अपनी दुनियां मानते हैं तुम्हें...!😒❤️ #💔पुराना प्यार 💔 #💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💝 शायराना इश्क़ #🌹प्यार के नगमे💖
शिवाश
613 ने देखा
1 महीने पहले
जिंदगी के हर मोड़ पर माधव सारथी बन कर आयेंगे बस तुम अपने अंदर "युद्ध" लड़ने का सामर्थ रखना..❤️🚩🙏 #💝 शायराना इश्क़ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🌹प्यार के नगमे💖 #💓 मोहब्बत दिल से #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस
शिवाश
793 ने देखा
1 महीने पहले
स्वभाव यूं ही नहीं बदला हुआ है मेरा, कुछ हादसों में बेहद तकलीफ़ से गुजरा हूं मैं भी...!😒 #🌹प्यार के नगमे💖 #💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💝 शायराना इश्क़ #💔पुराना प्यार 💔
See other profiles for amazing content