रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए और ऑपरेशन सिंदूर का नाम लेते हुए पाकिस्तान को भी करारा जवाब दिया। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने भारत की रक्षा क्षमता, आर्थिक प्रगति और आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को एक बार फिर दोहराया। राजनाथ सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत की तेज विकास गति से खुश नहीं हैं। वे सोचते हैं कि सबके बॉस तो हम हैं, भारत इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है? और कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें महंगी हो जाएं ताकि दुनिया उन्हें न खरीदे, लेकिन मैं पूरे आत्मविश्वास से कहता हूं कि अब दुनिया की कोई ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती।
#📢राजनाथ सिंह ने ट्रंप को दिया करारा जवाब