फॉलो करें
politicNews 43
@writermanish75
282
पोस्ट
444
फॉलोअर्स
politicNews 43
419 ने देखा
15 घंटे पहले
Uttar Pradesh के Bahraich Police ने Illegal Madarsa पर मारा छापा उपजिलाधिकारी अश्विनी पांडेय ने जब मदरसे की तलाशी ली, तो भीतर का नज़ारा देखकर सब दंग रह गए, टॉयलेट के अंदर से 40 नाबालिग छात्राएं बरामद हुईं। संचालक खलील अहमद लगातार अधिकारियों को अंदर जाने से रोकता रहा, लेकिन सख्ती के आगे झुकना पड़ा। इसके बाद जब महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में छत पर बने टॉयलेट का दरवाजा खोला गया तो उसमें से 40 डरी-सहमी लड़कियां एक-एक कर बाहर निकलीं इसके बाद जब महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में छत पर बने टॉयलेट का दरवाजा खोला गया तो उसमें से 40 डरी-सहमी लड़कियां एक-एक कर बाहर निकलीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। अब अधिकारियों ने पूरा मामला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भेज दिया है। साथ ही, मदरसे के संचालन, पंजीकरण, फंडिंग और छात्राओं के अभिभावकों से जुड़ी हर जानकारी खंगाली जा रही है। #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🚀SC बूस्ट के साथ Views को सुपरचार्ज करें
politicNews 43
548 ने देखा
3 दिन पहले
एक जख्म भरने के लिए गलत जगह से, मरहम की उम्मीद.. नए जख्म की वजह बन सकती हैं..✍️❤️ #☝ मेरे विचार #🙏गीता ज्ञान🛕 #❤️जीवन की सीख
politicNews 43
618 ने देखा
5 दिन पहले
#🏏एशिया कप: भारत ने PAK को दी करारी मात 🔥 #🗞️21 सितंबर के अपडेट 🔴 #INDvsPAK : टीम इंडिया ने फिर फॉलो किया नो हैंडशेक, हाथ मिलाना तो दूर, जीत के बाद पाकिस्तानियों की तरफ देखी तक नहीं टीम इंडिया। #AbhishekSharma #ShubmanGill #AsiaCup2025 #INDvsPAK #HardikPandya #TeamIndia #SuryakumarYadav | #ZeeNews
politicNews 43
671 ने देखा
5 दिन पहले
#🗞️21 सितंबर के अपडेट 🔴इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नेहा सिंह राठौर की याचिका खारिज करते हुए 26 सितंबर को हजरतगंज थाना, लखनऊ में उपस्थित होने का आदेश दिया है और अब ट्रायल कोर्ट में मुक़दमा भी चलेगा। कोर्ट ने कहा है कि प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आता।
See other profiles for amazing content