#🗣️UGC नियमों पर सरकार का बड़ा बयान🗞️
सूर्य पर चादर चढ़ाओ, जुगनुओं के गीत गाओ
हाथ में सत्ता है राजन ! पूर्व को पश्चिम बताओ !
मदमस्त हाथी अंकुशों से क्या कभी डरता मिला है ?
धृतराष्ट्र के चौपट महल में न्याय का पंखा झिला है ?
सागरों पर बाँध डालो, रेत के टीले बनाओ
हाथ में सत्ता है राजन ! पूर्व को पश्चिम बताओ !
प्रत्येक सुंदर पुष्प को अपराध का युगबोध देना
आरक्षितों की आड़ में संरक्षितो के प्राण लेना
नागफनी से घर सजाओ, तुलसियों को काट खाओ
हाथ में सत्ता है राजन ! पूर्व को पश्चिम बताओ !
न्यायसंगत है नहीं प्रस्ताव लेकिन क्या करें हम
आपके होकर जिए हैं, इसलिए पहले मरे हम ?
वोट इनके कम पड़े थे ? जाओ अब इनको रिझाओ!
हाथ में सत्ता है राजन ! पूर्व को पश्चिम बताओ !
लेखक - श्रद्धा शौर्य
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #📓 हिंदी साहित्य #👉 लोगों के लिए सीख👈