🔉11 जून के अपडेट

India News
340.7K ने देखा
पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय की ओर से बंगाल के हावड़ा समेत कई हिस्सों में लगातार तीसरे दिन हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इसी क्रम में हावड़ा में शनिवार को फिर हिंसा भड़क उठी और पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई। यहां के पांचला बाजार इलाके में धारा 144 के बावजूद लोग प्रदर्शन करने पहुंच गए और उपद्रवियों ने क्लब समेत कई दुकानों में तोडफ़ोड़ व आगजनी की। पुलिस ने उपद्रवियों को जब रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, हालात को काबू में करने व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज की  तथा आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस के अनुसार, अब स्थिति नियंत्रण में है। वहीं, हावड़ा में हिंसक प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 53 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, जिला प्रशासन ने हिंसा को देखते हुए 15 जून तक हावड़ा के उलबेडिय़ा, डोमजूर और पांचला जैसे अधिकांश हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। वहीं, जिले में 13 जून तक इंटरनेट सेवाओं पर शुक्रवार रात से ही रोक है। इधर, हावड़ा के अलावा मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा, रेजीनगर और भरतपुर इलाके में भी हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने शनिवार शाम से 14 जून की सुबह छह बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। इधर, हिंसा के चलते पांचला व उलबेडिय़ा इलाके से कई हिंदू परिवारों के पलायन की भी खबर है। #🔉11 जून के अपडेट
ZEE News
55.1K ने देखा
हावड़ा  पुलिस कमिश्नर का तबादला #🔉11 जून के अपडेट
ZEE News
16.6K ने देखा
जम्मू-कश्मीर के बारामूला ज़िले में सुरक्षा बलों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया, जिससे शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया: भारतीय सेना #🔉11 जून के अपडेट
Trending Tags