जिसे कुछ वर्षों पहले तक लुगदी साहित्य कहा जाता था अब वो सम्मान की जगह पर है! दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल1 की बुक शॉप पर हिंदी के पॉकेट बुक्स सुपरस्टार सुरेन्द्र मोहन पाठक का ये नया उपन्यास देखा, जो उनकी मशहूर विमल सीरीज का है, इसी #✍️ साहित्य एवं शायरी ये घोषणा भी है कि अगली कड़ी पेंग्विन से! गज़ब!