*⚡ कड़वे सच जो इंसान को भीतर से बदल देते हैं 💯🧠*
1️⃣ लोग आपकी मेहनत नहीं, आपके अंजाम को याद रखते हैं।
2️⃣ भीड़ में चलना सुरक्षित लगता है, पर आगे वही निकलता है जो अकेले चलने का साहस रखता है।
3️⃣ हर चुप्पी समझदारी की निशानी नहीं होती, कई बार हालात बोलने नहीं देते।
4️⃣ आराम की आदत, सपनों तक पहुँचने से पहले ही थका देती है।
5️⃣ मुश्किलें कमज़ोर को नहीं, खुद को मज़बूत बनाने वालों को गढ़ती हैं।
6️⃣ जो आज खुद को सुधारता है, वह कल हालातों से नहीं डरता।
*💬 ❤️ दबाओ और रोज़ ऐसी ही ज़रूरी सच्चाइयाँ पढ़ते रहो! 💥* #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #😎मोटिवेशनल गुरु🤘 #❤️जीवन की सीख #✍मेरे पसंदीदा लेखक #👩🌾खान सर मोटिवेशन💡
