हँसते-हँसते नितिन गडकरी जी ने धुरंधर फ़िल्म के दूसरे भाग का उदाहरण देते हुए कहा—
“अब तक जो काम हुआ है, वो तो बस ट्रेलर था… असली फ़िल्म अभी शुरू होना बाकी है।”
उनके इस अंदाज़ ने संदेश साफ़ कर दिया कि विकास की रफ्तार आगे और तेज़ होने वाली है—
काम बोलेगा, नतीजे
#💼सरकारी सेवा और योजना 👷 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान
00:34
