#💍भाई की शादी में ऋतिक ने जमाई महफिल 🤗
23 दिसंबर को ऋतिक रोशन के कजिन भाई ईशान रोशन की शादी थी. वो ऐश्वर्या सिंह संग शादी के बंधन में बंधे. कपल की शादी में बॉलीवुड और म्यूजिक जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. ऋतिक रोशन का पूरा परिवार- पिता राकेश रोशन, मां पिंकी रोशन, बहन सुनैना, बेटे-ऋदान और ऋहान के साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी फंक्शन में शामिल हुई थीं. एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ फंक्शन में शामिल हुईं. #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #📹 वायरल वीडियो #🤩हीरो हीरोइन👫 #🆕 ताजा अपडेट
00:23
