
Karni Sena on Instagram: "🚩 इतिहास और स्वाभिमान की रक्षक: एडवोकेट रीना एन. सिंह जी 👑 यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि हमारे समाज की एक बेटी, सुप्रीम कोर्ट और यूके की प्रतिष्ठित सॉलिसिटर, एडवोकेट रीना एन. सिंह जी, आज महापुरुषों के सम्मान और हमारे गौरवशाली इतिहास को विकृत होने से बचाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। 👑 परंपरा और संस्कृति का मान: बिहार के प्रतिष्ठित कच्छवाहा परिवार की बहू के रूप में, रीना जी ने अपनी जड़ों को मजबूत रखते हुए, बिहार में कुलदेवी माँ जमवाय माता के पहले भव्य मंदिर का निर्माण कराकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है। 📚 कलम से धर्म की सेवा: रीना जी केवल कोर्ट में ही नहीं, बल्कि अपनी कलम से भी सनातन संस्कृति की सेवा कर रही हैं। ✅ नाथ संप्रदाय, गुरुजनों और गोरखनाथ मठ पर हिंदी और अंग्रेजी में 200 से अधिक शोधपरक लेख लिखे हैं। ✅ 'योगी आदित्यनाथ लोक कल्याण के पथ पर' जैसी चर्चित पुस्तक की लेखिका हैं। ⚔️ एक सवाल समाज से: जो विदुषी बहन कोर्ट से लेकर कलम तक, हमारे मान-बिंदुओं की रक्षा के लिए तत्पर है, उस पर कितने ठाकुर भाइयों को गर्व है? अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और कमेंट में 'जय माता दी' या 'जय राजपूताना' लिखें! 👇 #PrideOfCommunity #AdvocateReenaNSingh #KarniSena #sanatandharma #jaishreeram🚩 @reena.n.singh"
