#📹 वायरल वीडियो #🆕 ताजा अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🙏कल से शुरू होगा माघ मेला, नोट करें तारीखें✍️
माघ मेला में माला बेचने वाली प्रयागराज की माही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसका वीडियो बनाकर लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
बढ़ती लोकप्रियता को लेकर माही कभी खुश तो कभी नाराज होती है। वह कहती है कि मोनालिसा की तरह उसे भी वायरल होकर फिल्मों में काम करना है।
हालांकि भीड़ के पीछे पड़ने से वह माला नहीं बेच पा रही है। वह अपना नाम माही मल्लाह बताती है। माही रील बनाने की शौकीन है। उसकी अधिकतर रील प्रयागराज की है। इंस्टाग्राम पर माही के 33 हजार से अधिक फॉलोअर हो गए हैं।
00:15
