ShareChat
click to see wallet page
#न्यूज़ #news #उत्तरप्रदेश
न्यूज़ - अभियुक्त फरार कर्नलगंज में दो नामजद न्यायालय ने जारी किया गैर -्जमानती वारंट टाइम्स ऑफ जनसत्ता / लवकुश कुमार गोण्डा कर्नलगंज गोण्डा। जनपद के कर्नलगंज थाना ANEETE mmri क्षेत्र में दर्ज एक आपराधिक में नामजद मुकदमे uIGI दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर  माननीय  ( न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए भारतीय न्याय संहिता ( बीएनएस ) की धारा ८४ के अंतर्गत उद्घोषणा भी जारी कर दी है। थाना कोतवाली कर्नलगंज में पंजीकृत मुकदमा संख्या  202/2025 # &R 115(2), 352, 351(3), ११८(१ ), १०१(१ ) बीएनएस के तहत अभियुक्त सचिन पुत्र रामेश्वर पाण्डेय एवं सत्यम पुत्र सुरेन्द्र भीतर अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं पाण्डेय, निवासी नकहा बसन्त, करनैलगंज, जनपद नामजद हैं। दोनों अभियुक्त लंबे समय होते हैं, तो उनके गोण्डा, विरुद्ध सहित अन्य विधिक कुर्की से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे हैं। कार्रवाई की जाएगी। थाना कोतवाली कर्नलगंज के ক্রপ্সিয়নহাঁ  पुलिस द्वारा लगातार दबिश और संभावित ठिकानों एसएसआई बृजराज प्रसाद ने बताया कि पर तलाश के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की तलाश लगातार जारी है तथा न्यायालय के का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस कोे हो सकी। इस पर न्यायालय ने दिनांक २३ दिसंबर २०२५ को दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गैर-जमानती  आमजन से भी अपील की है कियदि किसी अभियुक्तों के संबंध में कोई सूचना प्राप्त हो, वारंट ( एनबीडब्ल्यू ) जारी करने के साथ ही धारा ८४ फरार बीएनएस के अंतर्गत उद्घोषणा जारी की है। न्यायालय तो तत्काल पुलिस को सूचित करें , जिससे उन्हें शीघ्र ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयावधि के गिरफ्तार किया जा सके। अभियुक्त फरार कर्नलगंज में दो नामजद न्यायालय ने जारी किया गैर -्जमानती वारंट टाइम्स ऑफ जनसत्ता / लवकुश कुमार गोण्डा कर्नलगंज गोण्डा। जनपद के कर्नलगंज थाना ANEETE mmri क्षेत्र में दर्ज एक आपराधिक में नामजद मुकदमे uIGI दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर  माननीय  ( न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए भारतीय न्याय संहिता ( बीएनएस ) की धारा ८४ के अंतर्गत उद्घोषणा भी जारी कर दी है। थाना कोतवाली कर्नलगंज में पंजीकृत मुकदमा संख्या  202/2025 # &R 115(2), 352, 351(3), ११८(१ ), १०१(१ ) बीएनएस के तहत अभियुक्त सचिन पुत्र रामेश्वर पाण्डेय एवं सत्यम पुत्र सुरेन्द्र भीतर अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं पाण्डेय, निवासी नकहा बसन्त, करनैलगंज, जनपद नामजद हैं। दोनों अभियुक्त लंबे समय होते हैं, तो उनके गोण्डा, विरुद्ध सहित अन्य विधिक कुर्की से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे हैं। कार्रवाई की जाएगी। थाना कोतवाली कर्नलगंज के ক্রপ্সিয়নহাঁ  पुलिस द्वारा लगातार दबिश और संभावित ठिकानों एसएसआई बृजराज प्रसाद ने बताया कि पर तलाश के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की तलाश लगातार जारी है तथा न्यायालय के का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस कोे हो सकी। इस पर न्यायालय ने दिनांक २३ दिसंबर २०२५ को दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गैर-जमानती  आमजन से भी अपील की है कियदि किसी अभियुक्तों के संबंध में कोई सूचना प्राप्त हो, वारंट ( एनबीडब्ल्यू ) जारी करने के साथ ही धारा ८४ फरार बीएनएस के अंतर्गत उद्घोषणा जारी की है। न्यायालय तो तत्काल पुलिस को सूचित करें , जिससे उन्हें शीघ्र ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयावधि के गिरफ्तार किया जा सके। - ShareChat

More like this